#4 फिन बैलर बनाम डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हो
Ad

स्मैकडाउन लाइव में एक शानदार हील टर्न के बाद से डेनियल ब्रायन ने काफी सारी शानदार चीज़ें कंपनी के अंदर की है। ब्रायन ने लो ब्लो का इस्तेमाल करके एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप जीती थी।
Ad
इस समय ब्रायन स्मैकडाउन के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन रॉ के फिन बैलर का करियर काफी बेकार चल रहा है। इनके डीमन किंग वाले किरदार ने ही बैलर का करियर अब-तक बचा के रखा है।
अगर अगले साल इन्हें स्मैकडाउन लाइव ब्रांड में भेज दिया जाता है तो हमें डेनियल ब्रायन की दुश्मनी फिन बैलर के साथ होते हुए दिख सकती है। इस दुश्मनी में फिन बैलर एक बड़े फेस का काम कर सकते हैं।
इसके अलावा यह दुश्मनी बैलर के डूबते हुए करियर को फिर से बचा सकती है। फैंस को भी ये दुश्मनी काफी पसंद आएगी।
Edited by PANKAJ JOSHI