2020 रॉयल रंबल पीपीवी काउंटडाउन शुरु हो गया है, इस पीपीवी में रेसलमेनिया 36 के लिए कई स्टोरीलाइन की शुरुआत होगी और इसी पीपीवी से 'रोड टू रेसलमेनिया' की अधिकारिक शुरुआत भी हो जाएगी।इस पीपीवी को लेकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है और अब जबकि रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार शामिल हैं इसलिए उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि कौन सा सुपरस्टार 30 मैन रॉयल रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाएगा।यह भी पढ़े:- WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हालत खराब करने वाला बना नया चैंपियन, फिन बैलर ने लड़ा शानदार मैच अब जबकि द फीन्ड 'ब्रे वायट' और ब्रॉक लैसनर इस वक़्त वर्ल्ड चैंपियन है इसलिए इस बात की संभावना है कि इस साल बेबीफेस सुपरस्टार रॉयल रंबल मैच जीत सकता है। इस आर्टिकल में हम 2020 मेंस रॉयल रंबल मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।#5. केविन ओवेंस सबको चौंकाते हुए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करेंगे.@FightOwensFight incoming!! pic.twitter.com/DIbtWX3cIu— TDE Wrestling (@tde_wrestling) January 14, 2020वर्तमान में केविन ओवेंस फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं और जैसे कि आप सभी जानते हैं कि वह इस वक्त समोआ जो के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और टीम के साथ फ्यूड में हैं। यह बात तो पक्की है कि यह स्टोरीलाइन रॉयल रंबल मैच के दौरान भी जारी रहने वाली है।इस मैच के दौरान ऐसा पल आ सकता है जहां रिंग में केवल केविन ओवेंस, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ही बचे होंगे और अगर द प्राइजफाइटर किसी तरह इन दोनों पूर्व शील्ड मेंबर को एलिमिनेट कर यह मैच जीत जाते हैं तो यह शायद साल 2020 के सबसे बड़े पलों में से एक बन जाएगा।