5 खतरनाक फिनिशिंग मूव्स जिन्हें करने वाले रैसलर को विरोधी से ज्यादा दर्द होता है

Image result for roman reigns spear

इस बात को लगभग हर फैन जानता है कि रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है। रैसलर्स को एक स्क्रिप्ट दी जाती है और उसके अनुसार ही मुक़ाबलों को पूरा करना होता है।

कई ऐसे रैसलर्स भी हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और इस कारण कंपनी उनकी स्क्रिप्ट शानदार तरीके से लिखती है।

उन रैसलर्स को ज्यादातर मुकाबले जिताए जाते हैं लेकिन मुकाबले के ख़त्म होने से पहले रैसलर अपना फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करता है। कई रैसलर्स का फिनिशिंग मूव फैंस को काफी पसंद है। कुछ फिनिशिंग मूव्स काफी खतरनाक भी होते हैं लेकिन इस तरह के मूव्स ही फैंस को पसंद आते हैं।

जब एक रैसलर अपना फिनिशिंग मूव को लगाता है तो सामने वाले रैसलर को थोड़ा दर्द तो जरूर होता है लेकिन कुछ फिनिशिंग मूव्स ऐसे भी हैं जो उस मूव को करने वाले रैसलर को ज्यादा दर्द पहुंचता हैं।

इसका मतलब यह कि मूव झेलने वाले रैसलर से ज्यादा देने वाले रैसलर को दर्द होता है। आइए जानते है ऐसे ही 5 फिनिशिंग मूव्स के बारे में जिनका इस्तेमाल करने से विरोधी की जगह करने वाले को ज्यादा दर्द होता है।

#5 डॉल्फ ज़िगलर का जिग-जैग मूव

Image result for zig zag dolph ziggler

डॉल्फ ज़िगलर काफी सालों से WWE के लिए काम कर रहे हैं। डॉल्फ एक शानदार रैसलर हैं और इनके मुकाबले भी देखने लायक होते हैं।

इनके फिनिशर का नाम जिग-जैग हैं। इस मूव को करने के लिए डॉल्फ पहले अपने विरोधी की गर्दन को पीछे से पकड़ते हैं और पीछे की ओर खींचते हुए उसे नीचे गिराते हैं।

यह मूव दिखने में काफी साधारण है लेकिन ज़िगलर इसे काफी शानदार बना देते हैं। इस मूव से विरोधी रैसलर की जगह ज़िगलर को ज्यादा दर्द होता है क्योंकि जब वह अपने विरोधी को नीचे गिराते हैं तो गिरने का प्रभाव पहले उनपर पड़ता है और इसके बाद विरोधी रैसलर को दर्द महसूस होता है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को यहाँ पढ़ें

#4 द अंडरटेकर का टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर

Image result for tombstone piledriver

द अंडरटेकर WWE के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक रहे हैं। इनके कारण ही आज टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर इतना मशहूर मूव बना है। इस मूव को करने के लिए टेकर सबसे पहले अपने विरोधी को उल्टा उठाकर उसके सिर को जमीन की ओर पटकते हैं।

यह मूव काफी खतरनाक होता है लेकिन काफी कम मौकों पर ही टेकर के इस मूव ने किसी को चोटिल किया है। दरअसल टेकर के इस मूव में विरोधी का सिर नहीं बल्कि टेकर के घुटने जमीन से टकराते हैं। जमीन और विरोधी के सिर के बीच की दूरी काफी कम होती है और ऐसा लगता है कि विरोधी का सिर जमीन से टकराता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस मूव में अगर विरोधी का सिर जमीन से टकराएगा तो उसकी गर्दन भी टूट सकती है। इस कारण इस मूव को करने वाले रैसलर के घुटने जमीन से टकराते हैं ताकि प्रभाव को बिल्कुल कम किया जा सके। इससे विरोधी रैसलर को ज्यादा दर्द नहीं होता है लेकिन इससे टेकर के घुटनों को काफी दर्द होता है।

#3 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का स्टनर

Image result for stunner stone cold

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एटिट्यूड एरा के सबसे मशहूर रैसलर्स में से एक हैं। उन्होनें WWE को इतनी बड़ी कंपनी बनाने में काफी मदद की है। ऑस्टिन का ये मूव फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। फैंस को ये मूव काफी पसंद आता है।

फैंस को काफी अच्छा लगता है जब ऑस्टिन अपने विरोधी पर इस मूव का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वो ये नहीं जानते कि इस मूव से विरोधी को नहीं बल्कि ऑस्टिन को ज्यादा चोट लगती है।

इस मूव को करने के लिए ऑस्टिन पहले अपने विरोधी के पेट पर लात मारते हैं। उसके बाद उसकी गर्दन पकड़ते उसे नीचे गिराते हैं। इस मूव को करने से ऑस्टिन की रीढ़ की निचली हड्डी पर भारी प्रभाव पड़ता था। इस कारण उन्हें काफी दर्द भी महसूस होता है। फैंस को ये मूव काफी पसंद है और इस कारण ऑस्टिन ने एक ही रैसलर पर इस मूव को कई बार किया है जिसके कारण ऑस्टिन को भी काफी दर्द हुआ।

#2 क्रिस जैरिको का कोडब्रेकर मूव

Image result for code breaker chris jericho

क्रिस जैरिको इस समय काफी मशहूर रैसलर बन चुके हैं। WWE के लिए काम ना करने के बावजूद वह अपना नाम बनाते जा रहे हैं। इस साल उन्होंने न्यू जापान प्रो रैसलिंग के अंदर काम किया और आने वाले कुछ समय में वह इम्पैक्ट रैसलिंग में भी नजर आ सकते हैं।

क्रिस जैरिको कोडब्रेकर मूव का इस्तेमाल काफी अच्छे से करते हैं। उनके कारण ही ये मूव आज इतना मशहूर बन चुका है।

इस मूव को करने के लिए जैरिको पहले अपने विरोधी की गर्दन को पकड़ते हैं । उसके बाद अपने घुटनों को उसके गले के हिस्से पर अटकाते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं। इससे फैंस को लगता है कि विरोधी रैसलर को काफी दर्द हुआ होगा लेकिन ऐसा नहीं है। इस मूव का प्रभाव जैरिको कि रीढ़ की हड्डी पर ज्यादा पड़ता है। इससे उनकी पीठ में चोट भी लग सकती है।

#1 ब्रॉक लैसनर का शूटिंग स्टार मूव

Related image

अब तो लैसनर काफी कम मूव्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले लैसनर काफी सारे मूव्स का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब इस मूव का इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन एक समय पर वह इस मूव को करने के लिए ही जाने जाते थे। लैसनर ने काफी सालों पहले इस मूव को करना छोड़ दिया था।

इस मूव को करने के लिए लैसनर पहले टॉप रोप पर जाते थे। उसके बाद वह वह से कूद कर अपने शरीर के प्रभाव से उस रैसलर पर हमला करते थे लेकिन यह मूव काफी खतरनाक है।

रैसलमेनिया 16 में जब लैसनर ने इस मूव को किया था तब वह अपने सिर के बल जा गिरे थे और इस कारण उन्हें चोट भी लगी थी। इस मूव को करते वक़्त लैसनर के कंधे और हाथों पर प्रभाव पड़ता था और इस कारण उन्हें काफी दर्द भी होता है।

हालांकि अब इस मूव का इस्तेमाल लैसनर नहीं करते हैं.

Quick Links