5 खतरनाक फिनिशिंग मूव्स जिन्हें करने वाले रैसलर को विरोधी से ज्यादा दर्द होता है

Image result for roman reigns spear

#4 द अंडरटेकर का टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर

Image result for tombstone piledriver

द अंडरटेकर WWE के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक रहे हैं। इनके कारण ही आज टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर इतना मशहूर मूव बना है। इस मूव को करने के लिए टेकर सबसे पहले अपने विरोधी को उल्टा उठाकर उसके सिर को जमीन की ओर पटकते हैं।

यह मूव काफी खतरनाक होता है लेकिन काफी कम मौकों पर ही टेकर के इस मूव ने किसी को चोटिल किया है। दरअसल टेकर के इस मूव में विरोधी का सिर नहीं बल्कि टेकर के घुटने जमीन से टकराते हैं। जमीन और विरोधी के सिर के बीच की दूरी काफी कम होती है और ऐसा लगता है कि विरोधी का सिर जमीन से टकराता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस मूव में अगर विरोधी का सिर जमीन से टकराएगा तो उसकी गर्दन भी टूट सकती है। इस कारण इस मूव को करने वाले रैसलर के घुटने जमीन से टकराते हैं ताकि प्रभाव को बिल्कुल कम किया जा सके। इससे विरोधी रैसलर को ज्यादा दर्द नहीं होता है लेकिन इससे टेकर के घुटनों को काफी दर्द होता है।

Quick Links