5 खतरनाक फिनिशिंग मूव्स जिन्हें करने वाले रैसलर को विरोधी से ज्यादा दर्द होता है

Image result for roman reigns spear

#2 क्रिस जैरिको का कोडब्रेकर मूव

Image result for code breaker chris jericho

क्रिस जैरिको इस समय काफी मशहूर रैसलर बन चुके हैं। WWE के लिए काम ना करने के बावजूद वह अपना नाम बनाते जा रहे हैं। इस साल उन्होंने न्यू जापान प्रो रैसलिंग के अंदर काम किया और आने वाले कुछ समय में वह इम्पैक्ट रैसलिंग में भी नजर आ सकते हैं।

क्रिस जैरिको कोडब्रेकर मूव का इस्तेमाल काफी अच्छे से करते हैं। उनके कारण ही ये मूव आज इतना मशहूर बन चुका है।

इस मूव को करने के लिए जैरिको पहले अपने विरोधी की गर्दन को पकड़ते हैं । उसके बाद अपने घुटनों को उसके गले के हिस्से पर अटकाते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं। इससे फैंस को लगता है कि विरोधी रैसलर को काफी दर्द हुआ होगा लेकिन ऐसा नहीं है। इस मूव का प्रभाव जैरिको कि रीढ़ की हड्डी पर ज्यादा पड़ता है। इससे उनकी पीठ में चोट भी लग सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now