आज के समय में काफी सारे WWE रैसलर्स एक्टिंग करने लगे हैं। द रॉक और बतिस्ता उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपना करियर भी बना लिया है। अब तो जॉन सीना भी हॉलीवुड में काम करने लगे हैं और उम्मीद की जा सकती है कि वह आने वाले समय में काफी मशहूर एक्टर बनेंगे।
इसके अलावा कई पूर्व रैसलर्स भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। सीएम पंक भी उन सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी फिल्म ''गर्ल ऑन द थर्ड फ्लोर” का टीचर रिलीज़ हुआ है।
हालाँकि हर रैसलर एक एक्टर के तौर पर सफलता नहीं पा सकता है। कई ऐसे रैसलर्स भी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम तो किया लेकिन अब वो पछता रहे होंगे।
आईये जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो फ़्लॉप फिल्मों में काम करके पछता रहे होंगे।
#5 रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम एक समय पर ECW के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक थे। जब रॉब WWE में आए थे तब उन्हें तुरंत पुश मिला था लेकिन ज्यादा समय तक ऐसा नहीं हुआ। कुछ समय के अंदर उनके पुश को बंद कर दिया और इसके बाद रॉब वन डैम का WWE करियर भी खत्म हो गया।
रॉब कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन वह 'स्नाइपर स्पेशल ऑप्स' में काम करके ज़रूर पछता रहे होंगे। कई फ़िल्में फैंस को काफी पसंद आती हैं। ऐसा उस फिल्म की स्टार कास्ट की वजह से भी हो सकता है लेकिन एक फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए शानदार स्टोरी की जरूरत होती है जो इस फिल्म में नहीं थी।
ये फिल्म हिट साबित होती अगर इसकी स्टोरी अच्छी होती और प्रोडक्शन में थोड़ा और पैसा लगाया गया होता। रोटन टॉमाटोज़ ने भी इस फिल्म को काफी कम रेटिंग्स दी थी और इससे पता लगता है कि ये फिल्म कितनी बेकार बनी थी।
फिल्म के शुरुआत में ही हमें एक चीज़ कई बार दिखाई गई थी। इस फिल्म में उनके साथ स्टीवन सागर और टिम अबेल भी थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं