4) डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ कहें या जॉन मोक्सली, क्योंकि वो डीन एम्ब्रोज़ के किरदार को पीछे छोड़कर एक बार फिर अपने पुराने किरदार में प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखने वाले हैं।
इंडिपेंडेंट सर्किट से भी उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया। फिर WWE की FCW ब्रांड और फिर 'द शील्ड' कई बार टूटी और वापस एक साथ आती रही।
आपको बता दें कि उन्होंने 2007-2007 के समय में तीन WWE मैच लड़े थे। किसी ने नहीं सोचा था कि एक दशक बाद यहीं सुपरस्टार WWE चैंपियन बनेगा। एम्ब्रोज़ WWE के इतिहास के कुल 16वें ग्रैंड-स्लैम चैंपियन हैं।
यह भी पढ़ें: विंस मैकमैहन को है भरोसा डीन एम्ब्रोज़ जरूर करेंगे WWE में वापसी
3) समोआ जो
बॉबी रूड की ही तरह समोआ जो ने TNA के जरिये प्रो रैसलिंग की दुनिया में पहचान बनाई थी। ख़ास बात तो यह रही कि वो TNA में ग्रैंड-स्लैम चैंपियन भी रह चुके हैं।
काफी लोग जानते हैं कि समोआ जो ने 2015 में NXT के जरिये WWE में प्रवेश किया था। मगर वो इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि वो अल्टीमेट प्रो रैसलिंग रोस्टर का हिस्सा थे। फिर करीब डेढ़ दशक तक उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर, TNA और भी कई रैसलिंग कंपनियों में काम किया।
2015 में WWE का नियमित हिस्सा बनने के बाद समोआ जो दो बार NXT चैंपियनशिप और मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं।