5 रैसलर्स जिन्होंने वापसी के बाद WWE में सफलता हासिल की

Daniel Bryan and Samoa Joe were jobbers before becoming champions in WWE

4) डीन एम्ब्रोज़

Ad
dean ambrose

डीन एम्ब्रोज़ कहें या जॉन मोक्सली, क्योंकि वो डीन एम्ब्रोज़ के किरदार को पीछे छोड़कर एक बार फिर अपने पुराने किरदार में प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखने वाले हैं।

Ad

इंडिपेंडेंट सर्किट से भी उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया। फिर WWE की FCW ब्रांड और फिर 'द शील्ड' कई बार टूटी और वापस एक साथ आती रही।

आपको बता दें कि उन्होंने 2007-2007 के समय में तीन WWE मैच लड़े थे। किसी ने नहीं सोचा था कि एक दशक बाद यहीं सुपरस्टार WWE चैंपियन बनेगा। एम्ब्रोज़ WWE के इतिहास के कुल 16वें ग्रैंड-स्लैम चैंपियन हैं।

यह भी पढ़ें: विंस मैकमैहन को है भरोसा डीन एम्ब्रोज़ जरूर करेंगे WWE में वापसी

3) समोआ जो

samoa joe

बॉबी रूड की ही तरह समोआ जो ने TNA के जरिये प्रो रैसलिंग की दुनिया में पहचान बनाई थी। ख़ास बात तो यह रही कि वो TNA में ग्रैंड-स्लैम चैंपियन भी रह चुके हैं।

Ad

काफी लोग जानते हैं कि समोआ जो ने 2015 में NXT के जरिये WWE में प्रवेश किया था। मगर वो इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि वो अल्टीमेट प्रो रैसलिंग रोस्टर का हिस्सा थे। फिर करीब डेढ़ दशक तक उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर, TNA और भी कई रैसलिंग कंपनियों में काम किया।

2015 में WWE का नियमित हिस्सा बनने के बाद समोआ जो दो बार NXT चैंपियनशिप और मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications