2) एजे स्टाइल्स
इस लिस्ट में पाँच में से तीन रैसलर ऐसे हैं, जिन्होंने TNA में रहते प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया था। एजे स्टाइल्स को TNA के इतिहास के सबसे महान रैसलर्स में से एक माना जाता है।
उनका करियर 1998 में शुरू हुआ और उन्हें WWE में मौका भी हासिल हुआ। ट्राइ-आउट मैच में उन्हें जीत मिली लेकिन कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया। खैर! हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ROH, TNA और अन्य रैसलिंग कंपनियों की ही दें है जो आज एजे स्टाइल्स WWE रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।
2016 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। पिछले करीब चार सालों में वो दो बार WWE चैंपियनशिप और दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। फिलहाल वो सैथ रॉलिंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों एजे स्टाइल्स को WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनने देंगे विंस मैकमैहन