#3 टेस्ट
2000 की शुरुआत में WWE ने टेस्ट को साइन किया था। उनका शरीर देख कर साफ़ था कि WWE उन्हें जरुर पुश देना चाहेगा। विंस उन्हें कंपनी के अगले बड़े स्टार के रूप में देख भी रहे थे और उन्हें कंपनी ने पुश भी दिया था। उन्होने कंपनी में टैग टीम चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप भी जीती थी। शुरूआती पुश के बाद कंपनी उनके वर्क से काफी ज्यादा प्रभावित थी, लेकिन 2005 में चोट की वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। जिसके बाद वो कंपनी से चले गए थे।
ये भी पढ़ें: 5 ब्लॉकबस्टर ड्रीम मैच जो फैंस को साल 2020 में देखने को मिल सकते हैं
WWE से दूर जाने के बाद भी वो लगातार छोटे प्रमोशन में नजर आ रहे थे। लेकिन 2009 में अपने 34वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही उनकी मौत हो गई। प्रो-रेसलिंग की दुनिया को कई यादगार पल देने वाले टेस्ट शायद ही कभी हॉल ऑफ़ फेम में नजर आए।