#2 पूर्व WWE विमेंस चैंपियन लेला
लेला अंतिम नॉन-ब्रॉन्ड विमेंस चैंपियन थीं और विमेंस रेवोल्यूशन के दौरान उनकी कमी सबसे अधिक महसूस की गई थी। पूर्व चैंपियन ने 2015 में WWE से रिटायरमेंट ली थी। इसके बाद उन्होंने रेसलर रिकी ओर्टिज से शादी की और रियल स्टेट एजेंट के तौर पर अपना करियर फिर से शुरु किया था।
"मुझे लगता है कि मेरा करियर काफी अच्छा और लंबा रहा है। WWE में मैं जो कुछ भी हासिल कर सकती थी वह मैंने किया और मुझे हर तरह से मौका भी दिया गया। वह दरवाजा बंद हो चुका है और मुझे इससे कोई दिक्कत भी नहीं है।"
#1 पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मेलिना
2020 में अफवाहें उड़ी थीं कि पूर्व विमेंस चैंपियन मेलिना ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पहले तो उन्होंने इससे इंकार किया था, लेकिन बाद में पता चला था कि वह WWE में वापसी के बारे में बात कर रही थीं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वह सर्जरी से गुजरने वाली हैं जिससे उनकी वापसी की उम्मीदें बेहद कम हो जाएंगी।
"मेरे ACL में परेशानी है। मैंने इसके बारे में समझने के लिए डॉक्टर्स को फोन किया तो उन्होंने बताया कि समस्या काफी गंभीर है। मैं परेशान हो गई कि मैं इस घुटने को लेकर इतने काम कर रही हूं और मुझे यह पता ही नहीं था। मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी। हालांकि, मुझे नहीं पता कि सर्जरी के बाद ठीक होने में कितना समय लगेगा।"
Edited by मयंक मेहता