वर्तमान समय में WWE रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या इतनी ज्यादा है कि सभी सुपरस्टार्स को एक साथ पुश देना नामुमकिन है। आपको बता दें, कई WWE सुपरस्टार्स Raw और SmackDown में चैंपियन रहे हैं जबकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो कि वर्ल्ड चैंपियंस रह चुके हैं। अधिकतर वर्ल्ड चैंपियंस आज भी Raw और SmackDown का हिस्सा हैं और ये सुपरस्टार्स काफी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैहालांकि, सैथ राॅलिंस और ब्रॉक लैसनर जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस आने वाले समय में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा कर सकते हैं। वहीं, कुछ वर्ल्ड चैंपियंस ऐसे भी हैं जिनके दोबारा टॉप पर पहुंचकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना न के बराबर है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जो कि अपने करियर में शायद दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे।5- 3 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो#ONTHISDAY - July 25th, 2011 - Rey Mysterio wins the WWE Championship, only to lose it to John Cena on the same night, who would THEN be interrupted by the returning and existing WWE Champion, CM Punk! #wwe #wrestling #reymysterio #johncena #cmpunk #championship #july25 pic.twitter.com/3Llc8yt1YK— The Heel Factor (@TheHeelFactor) July 25, 2018WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रे मिस्टीरियो अपने WWE करियर में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं लेकिन वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उनका एक भी रन यादगार नही रहा था। आपको बता दें, साल 2011 में WWE चैंपियन बनने से पहले रे मिस्टीरियो दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हालांकि, मिस्टर 619 का WWE चैंपियनशिप रन उसी शो के दौरान खत्म हो गया जिस शो के दौरान उन्होंने चैंपियनशिप जीती थी।ये भी पढ़ें: 3 हील और 2 फेस टर्न जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैंवर्तमान समय में रे मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ SmackDown का हिस्सा हैं और इस वक्त वह अपने बेटे डॉमिनिक का करियर बनाने में व्यस्त हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि 46 वर्षीय रे मिस्टीरियो का मेन इवेंट स्टार के रूप में समय समाप्त हो गया और अब वह शायद ही दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।