WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड करते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, पॉल हेमन की चतुराई की वजह से रोमन रेंस Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने से बच गए हैं और अब उन्हें Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। आपको बता दें, इस मैच में केविन ओवेंस, जे उसो, सिजेरो, किंग कॉर्बिन, सैमी जेन और डेनियल ब्रायन कम्पीट करने जा रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ समोआ जो रिंग में वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैंयह देखना रोचक होगा कि यह मैच जीतकर कौन सा सुपरस्टार ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने वाला है। साथ ही, यह चीज भी देखना रोचक होगा कि रोमन अपना मनचाहा प्रतिदंद्वी पाने के लिए इस मैच में दखल देते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।1- WWE सुपरस्टार सिजेरो दे सकते हैं रोमन रेंस को कड़ी टक्कर"I love pro wrestling. Love will always succeed."A passionate @WWECesaro drops the mic on #TalkingSmack pic.twitter.com/cx69yREF8Y— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 13, 2021पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सिजेरो को शानदार तरीके से बुक किया गया है और इस वजह से सिजेरो के Elimination Chamber मैच जीतने की संभावना काफी बढ़ गई है। यही नहीं, Talking Smack के एक एपिसोड के दौरान सिजेरो, पॉल हेमन को चेतावनी जारी करते हुए रोमन रेंस को हराकर अगला यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber मैच में दखल दे सकते हैंअगर सिजेरो Elimination Chamber मैच जीत जाते हैं तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान वह रोमन रेंस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। आपको बता दें, सिजरो ताकत के मामले में रोमन रेंस से पीछे नहीं है और मैच के दौरान वह ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर देकर उनके सफलतापूर्वक टाइटल डिफेंड करने के रास्ते में मुश्किलें खड़ा कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।