WWE के अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और अब तक इस पीपीवी का बिल्ड-अप काफी शानदार रहा है। आपको बता दें, इस पीपीवी के लिए अभी तक दो Elimination Chamber मैच की घोषणा की जा चुकी है। पहले Elimination Chamber मैच में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस जैफ हार्डी, शेमस, कोफी किंग्सटन, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।ये भी पढ़े: WWE Rumor Roundup: WrestleMania 37 में जॉन सीना का होगा बड़ा मैच, ब्रॉक लैसनर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का किया था अपमानवहीं, दूसरे Elimination Chamber मैच में किंग कॉर्बिन, सैमी जेन, जे उसो, डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस और सिजेरो कम्पीट करने उतरेंगे और इस मैच के विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इन दोनों ही मैचों में काफी सारे सुपरस्टार्स के शामिल होने की वजह से दखल की संभावना काफी बढ़ गई है़। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Elimination Chamber मैच में दखल दे सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंसGive us Seth Rollins vs Daniel Bryan at #Wrestlemania pic.twitter.com/ZxO7OZZCus— Tanishq (@shivam_tanishq) February 13, 2021सैथ रॉलिंंस ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में वापसी करने के बाद सिजेरो पर हमला कर दिया था और इसके बाद डेनियल ब्रायन, सिजेरो को बचाने के लिए आए थे। इससे पहले Royal Rumble पीपीवी में रॉलिंस ने डेनियल ब्रायन को एलिमिनेट किया था। यही कारण है कि रॉलिंस Elimination Chamber मैच में दखल देकर सिजेरो या डेनियल ब्रायन या फिर दोनों सुपरस्टार्स को मैच जीतने से रोक सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड न करने का कारण, डीमन किंग की वापसी पर अपडेटइसके बाद रॉलिंस इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में आ सकते हैं और रोड टू WrestleMania 37 के दौरान फैंस को कुछ शानदार मैच देखने को मिल सकते हैं। वहीं, WrestleMania 37 में सैथ रॉलिंंस vs डेनियल ब्रायन का मैच काफी शानदार साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।