WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और WWE ने अपने अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी के लिए कई मैचों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) इस पीपीवी में Elimination Chamber मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड नही करने वाले हैं और संभवत: इसका कारण भी सामने आ चुका है। इसके अलावा एक इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की अफवाह है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में सैथ राॅलिंस और सिजेरो के फ्यूड के दौरान देखने को मिल सकती है
खास बात यह है कि यह इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार, वर्तमान Raw सुपरस्टार की पत्नी है। वहीं, एक लोकप्रिय WWE पर्सनालिटी ने क्रिश्चियन के साथ काम करने के दौरान आई परेशानियों के बारे में खुलासा किया है। इसके अलावा कई अफवाहें सामने आ रही है और आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर।
5- सीएम पंक ने WWE में क्रिस बेनोइट के कैंसिल किये गए मैच के बारे में बात की
सीएम पंक हाल ही में ट्विटर पर फैंस के प्रश्न का जवाब दे रहे थे और इस दौरान फैंस ने क्रिस बेनोइट के साथ उनके कैंसिल किये गए मैच के बारे में बात की। आपको बता दें, Vengeance: Night of Champions पीपीवी में नए ECW चैंपियन के लिए सीएम पंक vs क्रिस बेनोइट का मैच होना था और शुरूआती प्लान के अनुसार, बेनोइट यह मैच जीतकर नए चैंपियन बनने वाले थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिल सकता है
दुर्भाग्यवश, इस मैच से पहले क्रिस बेनोइट ने सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पंक का मैच जॉनी नाइट्रो उर्फ जॉनी गर्गानो के साथ कराने का फैसला किया गया था। आपको बता दें, इस मैच में जॉनी नाइट्रो, सीएम पंक को हराकर नए ECW चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- टाया वल्कायरी ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है
रिपोर्टस की माने तो टाया वल्कायरी ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और खबर है कि वह जल्द ही NXT का हिस्सा बन सकती है। संभावना है कि जल्द ही टाया वल्कायरी के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
आपको बता दें, पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार ने साल 2010 में अपना रेसलिंग करियर शुरू किया था और उन्हें लांस स्टॉर्म ने ट्रेनिंग दी थी। WWE Raw सुपरस्टार जॉन मॉरिसन की पत्नी टाया वल्कायरी ने साल 2011 में WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन वह WWE डेब्यू नही कर पाई थी और बाद में, वह इंडीपेंडेंट सर्किट में लौट गई थी।
3- फिन बैलर ने WWE में डीमन किंग की वापसी पर मुहर लगाई
WWE NXT के प्रिंस फिन बैलर सउदी अरब में हुए Super ShowDown इवेंट में डीमन किंग के रूप में आखिरी बार दिखाई दिए थे। आपको बता दें, फिन बैलर ने इस मैच में डीमन किंग के रूप में एंड्राडे को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हराया था।
NYPost को दिए इंटरव्यू में फिन बैलर ने डीमन किंग के बारे में बात करते हुए कहा कि फिलहाल अभी डीमन किंग की कोई जरूरत नहीं है लेकिन एक ऐसा समय आएगा जब डीमन किंग की एक बार फिर वापसी देखने को मिलेगी।
2- रोमन रेंस के WWE Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड न करने का कारण
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में यह बात साफ हो गई कि रोमन रेंस Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने नहीं जा रहे हैं। डेव मैल्टजर की माने तो पहले WWE Elimination Chamber मैच में ही रोमन को टाइटल डिफेंड करते हुए देखना चाहती थी लेकिन बाद में प्लान बदल दिया गया।
रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा करके WWE रोमन को फैंस से ज्यादा-से-ज्यादा नकारात्मक प्रतिक्रिया दिलाना चाहती है। इसके अलावा शायद WWE एक ही तरह के दो Elimination Chamber टाइटल मैच नहीं चाहती है इसलिए इस मैच को कैंसिल कर दिया गया।
1- पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने क्रिश्चियन के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया
पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने Sk Wrestling के नए शो के दौरान क्रिश्चियन के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया। आपको बता दें, विंस रुसो और क्रिश्चियन इम्पैक्ट रेसलिंग में साथ काम कर चुके हैं और इन दोनों के बीच रिश्ता कुछ खास अच्छा नहीं था।
इस दौरान विंस ने खुलासा करते हुए इम्पैक्ट रेसलिंग में क्रिश्चियन द्वारा चीजों का घंटों तक विश्लेषण करने की वजह से काम में बाधा आती थी। हालांकि, विंस ने क्रिश्चियन के काम के समर्पण की काफी तारीफ की लेकिन टेपिंग के दौरान क्रिश्चियन के रवैये से वह परेशान हो जाते थे।