WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और WWE ने अपने अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी के लिए कई मैचों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) इस पीपीवी में Elimination Chamber मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड नही करने वाले हैं और संभवत: इसका कारण भी सामने आ चुका है। इसके अलावा एक इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की अफवाह है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में सैथ राॅलिंस और सिजेरो के फ्यूड के दौरान देखने को मिल सकती हैखास बात यह है कि यह इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार, वर्तमान Raw सुपरस्टार की पत्नी है। वहीं, एक लोकप्रिय WWE पर्सनालिटी ने क्रिश्चियन के साथ काम करने के दौरान आई परेशानियों के बारे में खुलासा किया है। इसके अलावा कई अफवाहें सामने आ रही है और आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर।5- सीएम पंक ने WWE में क्रिस बेनोइट के कैंसिल किये गए मैच के बारे में बात कीसीएम पंक हाल ही में ट्विटर पर फैंस के प्रश्न का जवाब दे रहे थे और इस दौरान फैंस ने क्रिस बेनोइट के साथ उनके कैंसिल किये गए मैच के बारे में बात की। आपको बता दें, Vengeance: Night of Champions पीपीवी में नए ECW चैंपियन के लिए सीएम पंक vs क्रिस बेनोइट का मैच होना था और शुरूआती प्लान के अनुसार, बेनोइट यह मैच जीतकर नए चैंपियन बनने वाले थे।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिल सकता हैLifting in the basement! Got time for answers if anyone has questions! Use hashtag #askpunk pic.twitter.com/qNXBXBf5ZZ— player/coach (@CMPunk) February 12, 2021दुर्भाग्यवश, इस मैच से पहले क्रिस बेनोइट ने सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पंक का मैच जॉनी नाइट्रो उर्फ जॉनी गर्गानो के साथ कराने का फैसला किया गया था। आपको बता दें, इस मैच में जॉनी नाइट्रो, सीएम पंक को हराकर नए ECW चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।