5 कारणों से WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिल सकता है 

रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन
रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन

इस वक्त किसी को भी इस बात का विश्वास नहीं है कि इस साल WWE WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का मैच देखने को मिल सकता है लेकिन इस मैच के संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, वर्तमान समय में डेनियल ब्रायन टैलेंटेड WWE सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए उनके खिलाफ मैच में हार रहे हैं, वहीं, रोमन रेंस इस वक्त प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिनसे WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर मॉन्स्टर बना सकती है

यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच होने की संभावना न के बराबर लग रही है। इसके बजाए रोमन रेंस का मैच ऐज के साथ कराए जाने की अफवाहें सामने आ रही है। हालांकि, इस वक्त कुछ भी साफ-साफ कहना मुश्किल है कि ट्राइबल चीफ का WrestleMania 37 प्रतिदंद्वी कौन होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिल सकता है।

5- WWE सुपरस्टार सिजेरो की वजह से हो सकता है डेनियल ब्रायन vs रोमन रेंस का मुकाबला

डेनियल ब्रायन Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं लेकिन सिजेरो को पिछले कुछ समय में जिस तरह का पुश दिया गया उसे देखते हुए इस मैच में सिजेरो के जीत की संभावना काफी ज्यादा है। हालांकि, यह मैच जीतने के लिए सिजेरो को काफी कड़ी मेहनत करनी होगी और मैच खत्म होते होते सिजेरो जरूर काफी थक जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जिन्हें ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद से हरा चुके हैं

इसके बाद जब सिजेरो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना करने उतरेंगे तो यह बात तो पक्की है कि रोमन इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। संभावना है कि मैच खत्म होने के बाद भी ट्राइबल चीफ, सिजेरो पर हमला करना जारी रख सकते जिसके बाद डेनियल ब्रायन अपने दोस्त को बचाने आ सकते हैं। इसके बाद ब्रायन का रोमन रेंस के साथ WrestleMania फ्यूड शुरू हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE डेनियल ब्रायन द्वारा रोमन रेंस को हराकर लाइव ऑडियंस को खुश होने का मौका दे सकती है

पिछले साल WWE WrestleMania के दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे, हालांकि, इस साल शोज ऑफ शोज में लाइव ऑडियंस की वापसी होगी। यही कारण है कि WWE इस साल रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच कराने का फैसला कर सकती है।

अगर क्राउड से भरे एरीना में ब्रायन, ट्राइबल चीफ को यस लॉक में मूव में जकड़कर टैप आउट करने के लिए मजबूर कर देते हैं तो फैंस के लिए यह काफी यादगार पल होगा। हालांकि, WrestleMania में रोमन के ऊपर ऐज की जीत से भी फैंस को काफी मजा आएगा लेकिन ब्रायन की जीत के बाद एरीना में यस चैंट्स की गूंज से इसकी तुलना नहीं की जा सकती।

3- रोमन रेंस के हील टर्न लेने के बाद से ही डेनियल ब्रायन से उनका मुकाबला नहीं कराया गया है

यह काफी हैरानी की बात है कि रोमन रेंस ने हील सुपरस्टार के रूप में WWE में वापसी के बाद से ही बेबीफेस सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच नहीं लड़ा है। इसके बजाए इस दौरान ट्राइबल चीफ ने केविन ओवेंस के साथ लगातार फ्यूड करना जारी रखा।

हालांकि, जे उसो ने हील टर्न लेने के बाद ब्रायन पर हमला किया था लेकिन इसके बाद भी ब्रायन का मुकाबला रोमन के साथ नहीं कराया गया है। ऐसा लग रहा है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड कराने से इसलिए बच रही है क्योंकि शायद कंपनी इस मैच को WrestleMania 37 में कराना चाहती है।

2- WWE डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट लेने से उन्हें चैंपियन बनाना चाहती है

अगर डेनियल ब्रायन का WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस से मुकाबला होता है तो वह इस मैच को जीतकर एक चैंपियनशिप रन के बाद रिटायर हो सकते हैं। आपको बता दें, डेनियल ब्रायन यह साफ कर चुके हैं कि साल 2021 में फुल टाइम परफॉर्मर के रूप में काम करना बंद करना चाहते हैं।

आपको बता दें, रोमन एक परफॉर्मर के रूप में डेनियल ब्रायन की काफी इज्जत करते हैं और वह जरूर शोज ऑफ शोज में ब्रायन से हारने के लिए मान सकते हैं। ट्राइबल चीफ भी यह चाहते होंगे कि ब्रायन रिटायर होने से पहले चैंपियन बन सके।

1- WWE में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का लंबा इतिहास रहा है

रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच WWE में लंबा इतिहास रहा है और इसका इस्तेमाल कर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रोड टू WrestleMania 37 के दौरान फ्यूड की शुरुआत की जा सकती है। चाहे रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के Fastlane 2015 मैच की बात की जाए या फिर Royal Rumble 2015 जहां ब्रायन के एलिमिनेट होने के बाद रोमन को काफी बू किया गया था।

रोमन यह चीज भूले नहीं होंगे और इसके अलावा साल 2019 में डेनियल ब्रायन के पार्टनर एरिक रोवन ने रोमन पर हमला किया था। इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत की जा सकती है जिसके बाद WrestleMania 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिल सकता है।