ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को WWE में वापसी के बाद से ही काफी सफलता मिली है और वर्तमान समय में वह कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। हालांकि, मैकइंटायर को यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी और इस मेहनत का ही परिणाम है कि वह वर्तमान समय में WWE चैंपियन बन चुके हैं। आपको बता दें, विंस मैकमैहन ने काफी सालों पहले मैकइंटायर के कंपनी में बड़ा स्टार बनने की भविष्यवाणी की थी और उनकी यह भविष्यवाणी आज सच हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: Royal Rumble मैच में टॉप सुपरस्टार गलती से हुआ था एलिमिनेट, बड़े सुपरस्टार को पुश नहीं देने का कारण
हालांकि, मैकइंटायर को अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई दिग्गज सुपरस्टार्स को हराना पड़ा था। अगर Royal Rumble विजेता ऐज WrestleMania 37 में मैकइंटायर को चैलेंज करते हैं तो इस मैच में मैकइंटायर के पास ऐज जैसे लैजेंड सुपरस्टार को हराने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे लैजेंड्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ड्रू मैकइंटायर WWE में वापसी के बाद हरा चुके हैं।
5- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग
WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग ने Raw लैजेंड्स नाइट के दौरान वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर को Royal Rumble पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। इसके साथ ही, गोल्डबर्ग ने यह भी कहा था कि मैकइंटायर के मन में WWE लैजेंड्स के लिए कोई सम्मान नहीं है। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble पीपीवी में एक शानदार मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई
फैंस को डर था कि इस मैच में गोल्डबर्ग, मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, एक शानदार मैच के बाद मैकइंटायर इस मैच में गोल्डबर्ग को हराते हुए अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने में सफल रहे। मैच खत्म होने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के मन में एक-दूसरे के लिए इज्जत काफी बढ़ गई थी और रिंग से जाने से पहले ये दोनों सुपरस्टार्स गले मिलते हुए भी दिखाई दिए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE लैजेंड और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल
ड्रू मैकइंटायर ने नंवबर 2018 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान कर्ट एंगल का सामना किया था। आपको बता दें, कर्ट एंगल ने इस मैच में द स्कॉटिश साइकोपैथ को काफी कड़ी टक्कर देने की कोशिश की थी लेकिन इस मैच के दौरान मैकइंटायर, एंगल पर भारी पड़े थे।
यही नहीं, मैकइंटायर ने यह मैच जीतने के लिए कर्ट एंगल के सबमिशन मूव एंगल लॉक का सहारा लिया था और यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने ही सबमिशन मूव पर टैप आउट करते हुए हारना एंगल के लिए काफी शर्मनाक हार थी।
3- WWE सुपरस्टार बिग शो
पिछले साल WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बनने के अगले दिन Raw में बिग शो ने नए चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज करने का फैसला किया। हालांकि, शुरूआत में द स्कॉटिश साइकोपैथ, बिग शो के खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन बिग शो द्वारा थप्पड़ खाने के बाद उन्होंने मैच लड़ने का फैसला किया।
इस मैच के दौरान बिग शो ने अपने ताकत का भरपूर इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन मैकइंटायर के सामने वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और आखिर में मैकइंटायर ने शो को क्लेमोर किक देते हुए यह मैच आसानी से जीत लिया।
2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
2020 मेंस Royal Rumble मैच में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने के बाद ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद WrestleMania 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच में मुकाबला देखने को मिला था और इस मैच में लैसनर को हराकर मैकइंटायर नए चैंपियन बने थे।
इस मैच के हार के बाद से ही ब्रॉक लैसनर WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और यह कहना मुश्किल है कि उनकी वापसी कब होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ ड्रू मैकइंटायर शोज ऑफ शोज में लैसनर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद से ही कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं।
1- पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी
पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी को लैजेंड का दर्जा प्राप्त हो चुका है लेकिन वह अभी भी रिंग में एक्टिव हैं। आपको बता दें, जब मैट हार्डी WWE का हिस्सा हुआ करते थे तो दिसंबर 2019 में Raw के एक एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने उनकी और उनके परिवार की काफी बेइज्जती की थी।
इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला और इस मैच के दौरान मैट ने मैकइंटायर को कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें ट्विस्ट ऑफ फेट मूव का स्वाद चखाया। हालांकि, यह मूव मैकइंटायर को हराने के लिए काफी नहीं था और जल्द ही, मैकइंटायर ने उन्हें क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।