WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है। आपको बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) का समापन हुए काफी लंबा समय बीत चुका है, हालांकि, इसके बावजूद इस पीपीवी से जुड़ी कई बैकस्टेज कहानियां अभी भी सामने आ रही है। हालिया रिपोर्ट में Royal Rumble में हुए एक बड़ी गलती को लेकर विस्तृत जानकारी सामने आई है और इसके साथ ही, इस पीपीवी से जुड़े कई कैंसिल किये गए प्लान भी सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई
इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि विंस मैकमैहन ने एक टॉप सुपरस्टार को इसलिए पुश नहीं दिया क्योंकि विंस मैकमैहन को उनके साइज से समस्या थी। इन सब चीजों के अलावा दो युवा टैलेंट्स के WWE ज्वाइन करने की खबर सामने आ रही है। आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय में WWE से जुड़ी खबरों और अफवाहों पर।
5- WWE Royal Rumble मैच के दौरान हुई बहुत बड़ी गलती
2021 विमेंस Royal Rumble मैच को सफल बनाने में इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने काफी मेहनत की थी, हालांकि, इसके बावजूद भी इस मैच के दौरान बड़ी गलती हो गई थी। PWInsider के रिपोर्ट की माने तो इस मैच के दौरान बेली समय से काफी पहले गलती से एलिमिनेट हो गई थी और इस मैच में उन्हें लंबे समय तक टिकना था। इसके अलावा Fightful Select ने Royal Rumble पीपीवी को लेकर कई अपडेट्स जारी किये।
ये भी पढ़ें: विंस मैकमैहन द्वारा WWE में रिजेक्ट किये गए 5 आईडिया जो ब्लॉकबस्टर साबित हो सकते थे
रिपोर्ट की माने तो Royal Rumble मैच में रिकोशे को बाद में एंट्री कराने का प्लान था, हालांकि, बाद में, इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया जिसके बाद रिकोशे ने 12वें नंबर पर एंट्री की। वहीं, इस मैच के दौरान रेट्रीब्यूशन मेंबर्स को रिंग के चारों तरफ खड़े करने का प्लान था, हालांकि, बाद में प्लान को कैंसिल करते हुए ओमोस को इस तरह बुक किया गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE में बैकस्टेज सबकुछ ठीक नहीं है
Fightful Select ने अपने रिपोर्ट्स में बताया था कि हाल ही में एक WWE मीटिंग के बाद कर्मचारी नाखुश हो गए हैं। रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि WWE फिलहाल अपने कर्मचारियों के सैलरी में इजाफा नहीं करेगी और न ही उन्हें कोई बोनस या प्रमोशन दिया जाएगा।
यह चीज केवल कर्मचारियों पर लागू होती है और यह मीटिंग टैलेंट या रेसलर्स के लिए नहीं था। PWInsider ने यह भी बताया कि परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें अभी भी बोनस दिया जाएगा और WrestleVotes की माने तो इस मीटिंग के बाद बैकस्टेज कर्मचारियों की नाराजगी काफी बढ़ गई है।
3- विंस मैकमैहन को एजे स्टाइल्स को शुरूआत में साइन न करने का मलाल है
एजे स्टाइल्स ने इस भ्रम को खत्म कर दिया कि TNA सुपरस्टार्स को WWE में सही तरह बुकिंग नहीं मिलती और साल 2016 में डेब्यू के बाद से ही उनका करियर काफी शानदार रहा है। आपको बता दें, कर्ट एंगल ने हाल ही में अपने शो पर एजे स्टाइल्स के डेब्यू पर विंस मैकमैहन के प्रतिक्रिया के बारे में बात की।
एंगल के अनुसार, 2016 Royal Rumble मैच में स्टाइल्स को डेब्यू के बाद मिले शानदार प्रतिक्रिया को देखने के बाद विंस मैकमैहन ने कहा था कि वह पहले से ही स्टार हैं और इसके साथ ही विंस को इस बात का मलाल था कि उन्होंने पहले स्टाइल्स को साइन क्यों नहीं किया।
2- ट्रिपल एच ने नए WWE साइनिंग के बारे में बात की
WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच हाल ही में ग्लोबल मीडिया कॉल का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वह ब्रॉक लैसनर जैसे दिखने वाले शख्स पार्कर बॉड्रेऑक्स को लेकर काफी उत्साहित है और ट्रिपल एच की इस प्रतिक्रिया के जरिए पार्कर के WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की बात कंफर्म हो चुकी है।
इस दौरान ट्रिपल एच ने ब्रोंसन रेचस्टेनर का नाम लिया जो कि रिक स्टाइनर के बेटे और स्कॉट स्टाइनर के भतीजे हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच ने कहा कि वह यंग टैलेंट्स को बड़े स्टेज पर सफल होते हुए देखना चाहते हैं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से वह ज्यादा टैलेंट को मौके नहीं दे पा रहे हैं।
1- रे मिस्टीरियो के WWE में टॉप गाए न बनने का कारण
भले ही, रे मिस्टीरियो WWE में कई वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हो लेकिन वह कभी भी कंपनी के टॉप सुपरस्टार नहीं रहे थे। जैरी लॉलर ने हाल ही में Grilling JR episode पर खुलासा करते हुए कहा कि विंस मैकमैहन ने रे मिस्टीरियो के साइज की वजह से कंपनी में उन्हें कभी भी टॉप सुपरस्टार नहीं बनाया।
हालांकि, विंस मैकमैहन के नजर में एक परफेक्ट WWE सुपरस्टार न होने के बाद भी रे मिस्टीरियो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी मर्चेंडाइज भी काफी बिका करती थी।