इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान सैथ रॉलिंंस (Seth Rollins) की वापसी, Elimination Chamber मैच के लिए क्वालिफाइंग मैच के अलावा भी और कई रोचक चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच भी घोषणा हो चुकी है़।
ये भी पढ़ें: विंस मैकमैहन द्वारा WWE में रिजेक्ट किये गए 5 आईडिया जो ब्लॉकबस्टर साबित हो सकते थे
ट्राइबल चीफ Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं और आपको बता दें, इस मैच में केविन ओवेंस, जे उसो, डेनियल ब्रायन, सिजेरो, किंग कॉर्बिन और सैमी जेन भिड़ने वाले हैं। इसके अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते SmackDown से निकलकर सामने आई।
5- साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर ने WWE SmackDown में नाया जैक्स & शायना बैजलर का मजाक उड़ाया
इस हफ्ते SmackDown में बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स का सैगमेंट देखने को मिला और जल्द ही, वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स और शायना बैजलर ने भी इस सैगमेंट में दखल दिया। हालांकि, वर्तमान चैंपियंस को इस सैगमेंट में दखल देना भारी पड़ गया और बियांका & साशा ने Raw में नाया & शायना के लगातार हार का मजाक उड़ाया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ समोआ जो रिंग में वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं
इसके बाद रिंग में इन दोनों टीम्स के बीच भिड़त शुरू हो गई और इस झड़प के दौरान साशा & बियांका ने नाया जैक्स और शायना बैजलर पर दबदबा बनाया। ऐसा लग रहा है कि WWE ने साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर के फ्यूड को थोड़े समय के लिए टालने के लिए विमेंस टैग टीम चैपियंस को इस स्टोरीलाइन में शामिल किया है़। संभावना है कि इस इस स्टोरीलाइन के दौरान साशा या बियांका में से कोई एक सुपरस्टार हील टर्न ले सकती हैं और इसके बाद WrestleMania 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।