4 तरीके जिनसे WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर मॉन्स्टर बना सकती है 

ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने हाल ही में मेंस Royal Rumble मैच के दौरान लंबे समय बाद कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, स्ट्रोमैन यह मैच जीत नहीं पाए और इस मैच के बाद से वह एक बार फिर से स्क्रीन से गायब हो चुके हैं। आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर अपने अनुपस्थिति का कारण बताते है कहा कि वह इस वक्त खतरनाक इंफेक्शन से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जिन्हें ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद से हरा चुके हैं

उम्मीद है कि स्ट्रोमैन एक बार फिर स्वस्थ होकर WWE में वापसी करेंगे। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ समय में स्ट्रोमैन की लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है और स्ट्रोमैन को फैंस के बीच लोकप्रिय बनाने का सबसे आसान तरीका यह है कि उन्हें एक बार फिर मॉन्स्टर की तरह बुक किया जाए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE एक बार स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर बना सकती है।

4- WWE लैजेंड्स के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला कराना

ब्रॉन स्ट्रोमैन और गोल्डबर्ग
ब्रॉन स्ट्रोमैन और गोल्डबर्ग

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लंबे वक्त से WWE टेलीविजन से गायब रहने की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है और इस वक्त मॉन्स्टर अमंग मैन को काफी मोमेंटम की जरूरत है। अगर इस वक्त स्ट्रोमैन का मुकाबला किसी लैजेंड सुपरस्टार के साथ कराया जाता है तो इससे उनके कैरेक्टर को काफी फायदा हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि WWE रोड टू WrestleMania 37 के दौरान गोल्डबर्ग का इस्तेमाल कर सकती है और अगर ऐसा है तो उनका मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से कराना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: Royal Rumble मैच में टॉप सुपरस्टार गलती से हुआ था एलिमिनेट, बड़े सुपरस्टार को पुश नहीं देने का कारण

हालांकि, WrestleMania 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हो चुका है लेकिन उस वक्त स्ट्रोमैन को इस मैच में बिना किसी बिल्ड-अप के अचानक ही शामिल किया गया था इसलिए मैच जीतने के बाद स्ट्रोमैन को कोई फायदा नहीं हुआ था। अगर WWE सही स्टोरीलाइन के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स का एक बार फिर मैच कराती है और अगर स्ट्रोमैन इस मैच के दौरान गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार को डोमिनेंट करते हैं तो इससे स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को काफी फायदा हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बनाकर

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर

चोटिल होकर WWE से ब्रेक लेने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड में आने की अफवाह थी। हालांकि, स्ट्रोमैन के ब्रेक लेने की वजह से यह फ्यूड नहीं हो पाया था लेकिन वापसी के बाद कंपनी को इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जरूर कराना चाहिए।

मैकइंटायर को भी WrestleMania 37 में होने जा रहे बड़े मैच से पहले किसी तगड़े सुपरस्टार से भिड़ने की जरूरत है। इस रोल के लिए स्ट्रोमैन सबसे बढ़िया दावेदार हैं और अगर रोड टू WrestleMania के दौरान उनका मुकाबला मैकइंटायर से होता है तो इस चैंपियनशिप फ्यूड से स्ट्रोमैन को काफी फायदा हो सकता है।

2- WWE में ग्रुप बनाकर

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन को खुद को एक मॉन्स्टर साबित करने के लिए WWE में ग्रुप बनाने की जरूरत है और अतीत में भी उन्होंने ग्रुप बनाकर काफी दबदबा बनाया था। आपको बता दें, अगस्त 2018 में स्ट्रोमैन ने एक टैग टीम मैच के दौरान रोमन रेंस को धोखा देकर ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर के साथ टीम बनाकर उनकी काफी बुरी तरह पिटाई की थी।

अगर स्ट्रोमैन वर्तमान समय में ग्रुप बनाते हैं तो इस वक्त द हर्ट बिजनेस, रेट्रीब्यूशन जैसे फैक्शंस उनके ग्रुप के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकते हैं। हालांकि, अगर स्ट्रोमैन अपने ग्रुप का नेतृत्व करते हुए इन दोनों ही फैक्शंस पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहते हैं तो इससे वह एक बार फिर साबित कर देंगे कि क्यों उन्हें मॉन्स्टर अमंग मैन कहा जाता है।

1- ब्रॉन स्ट्रोमैन का बड़े WWE सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कराकर

ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस

ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में मॉन्स्टर के रूप में बुक करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उनका फ्यूड वर्तमान समय के बड़े WWE सुपरस्टार्स के साथ कराया जाए। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस वर्तमान समय के सबसे बड़े WWE सुपरस्टार्स में से एक है और स्ट्रोमैन रोमन से मुकाबला करके एक बार फिर खुद को मॉन्स्टर साबित कर सकते हैं।

आपको बता दें, स्ट्रोमैन पहली बार रोमन रेंस के साथ फ्यूड के जरिए ही फैंस के बीच लोकप्रिय हुए थे और इस फ्यूड के दौरान वह एक मॉन्स्टर के रूप में नजर आए थे। यही कारण है कि स्ट्रोमैन का एक बार फिर से रोमन के साथ फ्यूड कराने की जरूरत है। हालांकि, वर्तमान समय में रोमन रेंस में काफी बदलाव आ चुका है और अब उन्हें हराना आसान नहीं है लेकिन इतना होने के बावजूद भी अगर स्ट्रोमैन इस फ्यूड के दौरान रोमन को डोमिनेंट करने में कामयाब रहते हैं तो वह कंपनी में एक बार फिर मॉन्स्टर बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now