WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस (Seth Rollins) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान अपने पुराने एंट्रेस थीम सांग पर वापसी की। इसके बाद रॉलिंस ने जिस अंदाज में प्रोमो दिया उससे ऐसा लगा कि रॉलिंस फेस टर्न लेने वाले हैं, हालांकि, जल्द ही, यह बात साफ हो गई कि उनका अभी फेस टर्न लेने का कोई इरादा नहीं है। आपको बता दें, सैथ के इस सैगमेंट के दौरान कई सुपरस्टार्स रिंग के चारों ओर खड़े थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिल सकता है
इसके बाद सभी सुपरस्टार वहां से चले गए लेकिन सिजेरो वहीं खड़े रहे, हालांकि, वह भी जल्द वहां से जाने लगे लेकिन सैथ राॅलिंस ने उनपर बुरी तरह हमला कर दिया। इसके बाद इसी शो के दौरान सिजेरो ने WWE Elimination Chamber मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है और इस वक्त रॉलिंस के साथ उनके फ्यूड के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं सैथ राॅलिंस vs सिजेरो के फ्यूड के दौरान देखने को मिल सकती है।
5- सैथ राॅलिंस की वजह से सिजेरो WWE Elimination Chamber मैच से बाहर हो सकते हैं
सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच दुश्मनी की नींव बोई जा चुकी है और रोड टू WrestleMania 37 के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स फ्यूड करते हुए नजर आ सकते हैं। सिजेरो पहले ही Elimination Chamber मैच के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं लेकिन सैथ राॅलिंस को इस मैच में शामिल होने के लिए मौका भी नहीं दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिनसे WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर मॉन्स्टर बना सकती है
यही कारण है कि रॉलिंस, सिजेरो पर बुरी तरह हमला करके Elimination Chamber मैच में उनकी जगह ले सकते हैं। आपको बता दें, रॉलिंस के पास Elimination Chamber मैच में लड़ने का अनुभव है और अगर वह यह मैच जीत जाते हैं तो उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा। वहीं, मैच हारने की स्थिति में वह सिजेरो के साथ फ्यूड जारी रख सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।