WWE Rumor Roundup: WrestleMania 37 में जॉन सीना का होगा बड़ा मैच, ब्रॉक लैसनर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का किया था अपमान 

पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर

WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का जिक्र करने वाले हैं जिसे ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ समस्या थी। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया गया है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना इस साल WrestleMania में बड़े मैच का हिस्सा हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड न करने का कारण, डीमन किंग की वापसी पर अपडेट

साथ ही, हम एक पूर्व यूएस चैंपियन का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों यह सुपरस्टार अपने करियर में टॉप सुपरस्टार नहीं बन पाया है। इन सब चीजों के अलावा भी कई अफवाहें सामने आ रही है और आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़ी सामने आई अफवाहों और खबरों पर एक नजर डालते हैं।

5- WWE में कर्ट एंगल को शुरूआत में ब्रॉक लैसनर के साथ समस्या थी

कर्ट एंगल ने हाल ही में अपने पोडकास्ट द कर्ट एंगल शो पर ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था। इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि शुरूआत में ब्रॉक लैसनर द्वारा उन्हें कुछ कहे जाने की वजह से उन दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। आपको बता दें, कर्ट एंगल अमेचर रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और ब्रॉक लैसनर का अमेचर रेसलिंग बैकग्राउंड रहा है।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में सैथ राॅलिंस और सिजेरो के फ्यूड के दौरान देखने को मिल सकती है

एंगल ने इस दौरान खुलासा करते हुए कहा कि लैसनर ने अमेचर रेसलिंग मैच में उन्हें बुरी तरह हराने की बात की थी और यह चीज एंगल को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी। हालांकि, शुरूआत में एंगल को लैसनर की बात पसंद नहीं आई थी लेकिन जल्द ही, उन दोनों के बीच रिश्ते ठीक हो गए। यही नहीं, इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर ट्रेवल करने लगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE WrestleMania 37 में जॉन सीना vs ड्रू मैकइंटायर का मैच होगा?

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और संभावना है कि वह इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। इसी के साथ यह सवाल खड़ा हो जाता है कि मैकइंटायर का WrestleMania 37 प्रतिदंद्वी कौन होने वाला है।

Sportskeeda के Legion of Raw से बात करते हुए विंस रुसो ने कहा कि WrestleMania 37 में शेमस के बजाए जॉन सीना के खिलाफ मैकइंटायर का मैच हो सकता है। अफवाहों के अनुसार, शोज ऑफ शोज में रोमन रेंस vs ऐज का मैच होने जा रहा है इसलिए रूसो का मानना है कि इस शो में मैकइंटायर vs सीना का मैच देखने को मिल सकता है।

3- कार्लिटो को अर्न एंडरसन WWE चैंपियनशिप मैटीरियल नहीं मानते

कार्लिटो ने हाल ही में WWE Royal Rumble मैच के जरिए कंपनी में 10 साल बाद अपनी वापसी की थी। आपको बता दें, अर्न एंडरसन ने हाल ही में अपने पोडकास्ट पर कार्लिटो के पहले WWE रन के बारे में बात की और उन्होंने कार्लिटो के WWE चैंपियन न बनने के कारण का खुलासा किया।

एंडरसन के अनुसार, कार्लिटो एक गिमिक कैरेक्टर होने की वजह से अपने करियर में WWE चैंपियन नहीं बन पाए। आपको बता दें, WWE छोड़ने से पहले कार्लिटो एक टॉप मिड कार्ड सुपरस्टार हुआ करते थे और जॉन सीना के साथ फ्यूड उनके करियर का हाइलाइट रहा है।

2- WWE सुपरस्टार सिजेरो ने अगला WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा किया

WWE सुपरस्टार सिजेरो को पिछले कुछ समय में WWE में काफी पुश दिया गया है और पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को हराने के अलावा वह Elimination Chamber मैच के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। आपको बता दें, सिजेरो टॉकिंग स्मैक शो के एक एपिसोड के दौरान पॉल हेमन को चेतावनी जारी करते हुए अगला यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं।

आपको बता दें, केविन ओवेंस के Elimination Chamber मैच जीतकर रोमन रेंस को चैलेंज करने की अफवाह है। हालांकि, जिस तरह पिछले कुछ समय में सिजेरो को पुश दिया गया उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सिजेरो भी यह मैच जीत सकते हैं।

1- रोमन रेंस के Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड करने का कारण

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और रोमन के चैंबर में टाइटल न डिफेंड करने का कारण सामने आ रहा है।

रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर की माने तो WWE रोमन रेंस को Elimination Chamber मैच में टाइटल न डिफेंड करने देकर फैंस से उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रिया दिलाना चाहती है। इसके अलावा रोमन के Elimination Chamber टाइटल डिफेंड न करने की वजह यह भी है कि कंपनी इस पीपीवी में एक ही तरह के दो मैच नहीं कराना चाहती है।