#4 एडी किंग्सटन
अगर आप सीएम पंक का कोई दूसरा रूप देखना चाहते हैं तो वो एडी किंग्सटन हैं। जी हाँ, रेसलिंग हो या प्रोमो, बेबीफेस हो या हील, एक्शन हो या फिर बिल्डअप ये दोनों इसमें महारथी हैं और अगर ये एक साथ एक ही मैच का हिस्सा होते हैं तो उससे बेहतर तो कभी भी कुछ भी नहीं हो सकता है।
सीएम पंक ने अपने काम के मामले में रिंग में एक लंबे समय से लड़ाई नहीं की है। रिंग में एडी इस समय काम कर रहे हैं और जॉन मोक्सली के साथ हुआ उनका मैच और कहानी बेहद शानदार थी। अगर पंक और किंग्सटन एक साथ एक मैच और उससे जुड़े प्रोमोज को कट करने पर आए तो आप रिंग और माइक पर सिर्फ धमाल ही होते हुए देखेंगे।
Edited by मयंक मेहता