पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) ने आखिरी बार 2014 के रॉयल रंबल (Royal Rumble) में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद कंपनी और पंक में वैचारिक मतभेद हुए और इस स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार ने उसके बाद ना सिर्फ WWE बल्कि रेसलिंग से ही दूरी बना ली थी। ये उस समय की एक बड़ी बात थी।पंक ने इसके बाद UFC में लड़ाई की, रेसलिंग के एक प्रोमोशन में कमेंट्री भी की और साथ ही WWE और FOX के एक साथ बन रहे शो WWE Backstage में एक एनालिस्ट या रिव्यूवर के तौर पर भी काम किया। इस दौरान ये FOX के पेमेंट शेड्यूल पर थे लेकिन हाल में एक खबर आई जिसने सबको चौंका दिया।रेसलिंग में विश्वनीय खबरें देने वाले फाइटफ़ुल सेलेक्ट के सीन रॉस सैप ने ये खुलासा किया कि पंक रेसलिंग रिंग में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनकी बातचीत चल रही है। उनके मुताबिक बातचीत AEW के पक्ष में जा सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन मैचों पर जो पंक और उनके विरोधी के लिए अच्छे रहेंगे।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक बनाम डार्बी एलेन.@DarbyAllin drives the final nail into the coffin of @OfficialEGO! Tune into @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite #FyterFest LIVE! pic.twitter.com/gQc4YnLDso— All Elite Wrestling (@AEW) July 15, 2021पंक का हील किरदार उन्हें बेहद खास बनाता है जबकि डार्बी एलेन का एक बेबीफेस किरदार फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। डार्बी एलेन को जैफ हार्डी की तरह ही देखा जाता है। ये वो रेसलर हैं जो किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं और यही बात इन्हें खास बनाती है।सीएम पंक अगर वापसी करते हुए डार्बी एलेन पर तंज कसने लगें तो उससे इन दोनों को फायदा होगा। पंक ने भले ही कई वर्षों में रेसलिंग ना की हो लेकिन शब्दों के इस्तेमाल का हुनर वो हाल फिलहाल में भी करते रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें पुश मिल जाती है तो उससे इन दोनों के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।Will CM Punk soon be All Elite? 👀📺 https://t.co/Eg5AF8d3Ns pic.twitter.com/2SoFOsfMYt— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) July 21, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!