#3 जॉन मोक्सली
अगर बात हो रेसलिंग की तो फिर जॉन मोक्सली का नाम आना तय है। डीन एम्ब्रोज वाले किरदार से 2019 में दूर हुए इस रेसलर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिलेतारीफ है। ऐसा नहीं है कि पंक ने इनके साथ लड़ाई नहीं की है लेकिन वो दूसरा किरदार था और अब मोक्सली बेहद अलग हैं।
इनके बीच होने वाली लड़ाई को आप काफी ताकतवर और धमाकेदार कह सकते हैं। रिंग में ये दोनों किसी से भी और एक दूसरे को दम लेने का भी मौका नहीं देंगे। इनके बीच की लड़ाई काफी घातक हो सकती है और अगर इसे रेसलिंग फैंस नहीं पसंद करेंगे तो फिर वो और क्या देखना चाहेंगे? अगर आपको ध्यान हो तो एक समय पर ECW कितना पसंद किया जाता है और उसकी वजह क्या थी?
Edited by मयंक मेहता