#2 एमजेएफ
सीएम पंक और एमजेएफ एक समय पर रेसलर और फैन थे लेकिन वक्त बदल चुका है और अब एमजेएफ एक बड़ा नाम बन चुके हैं। रिंग में एमजेएफ काफी अच्छा काम कर रहे हैं और माइक को अगर पंक अपने लिए एक हथियार कहते हैं तो ये बात एमजेएफ भी कह सकते हैं क्योंकि वो ये साबित कर चुके हैं।
ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ माइक पर ही कमाल करते हैं क्योंकि रिंग में भी इन्होंने जॉन मोक्सली और क्रिस जैरिको के साथ काफी यादगार मैच लड़े हैं। पंक और पिनेकल लीडर के बीच होने वाले मैच काफी यादगार होंगे और अगर ये एक बार ही होगा तो भी प्रोमोज और मैच को देखते हुए आप एक्साइटमेंट के स्तर को समझ सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता