#1 कैनी ओमेगा
सीएम पंक ने खुद इस बात को कहा है कि वो कैनी ओमेगा के साथ एक मैच लड़ना चाहेंगे। ऐसे में अगर एक रेसलर मैच लड़ना चाहता है और दूसरा एक चैंपियन है तो ये मैच बेहद आसानी से हो सकता है। रिंग में तो ये दोनों धमाल करेंगे ही लेकिन माइक पर भी इनका मुकाबला जबरदस्त होगा।
क्रिस जैरिको इस बात को पहले ही बता चुके हैं कि वो कैनी ओमेगा को सबसे अच्छा रेसलर मानते हैं और सीएम पंक की लड़ाई एक समय पर जैरिको से भी रही है। ऐसे में अगर कोई पंक के विरोधी की तारीफ कर रहा है तो वो भी पंक के निशाने पर होगा लेकिन ओमेगा के साथ एक मैच होने का मतलब है कि आप रेटिंग्स को भूल जाएं।
Edited by मयंक मेहता