WWE ने पिछले कुछ सालों में अपने कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया है और आपको बता दें, कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स वर्तमान समय में AEW, NJPW, इम्पैक्ट रेसलिंग जैसे रेसलिंग प्रमोशंस में कम्पीट कर रहे हैं। क्रिस जैरिको सहित कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने कंपनी में वापसी से साफ-साफ इनकार कर दिया है। वहीं, कुछ पूर्व सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने कंपनी में वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों द फीन्ड की अभी तक WWE में वापसी नहीं हो पाई है इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने काफी विवाद के बाद कंपनी छोड़ा था, हालांकि, ये कंपनी में इसलिए वापसी करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने अपना रेसलिंग करियर WWE में ही बनाया था। यही कारण है कि इनका मानना है कि ये अभी भी कंपनी में वापसी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने WWE में वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।5- पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैंटिनो मरैला View this post on Instagram A post shared by Santino / Anthony Carelli (@themilanmiracle)सैंटिनो मरैला ने साल 2007 में WWE के एक यूरोपियन टूर के दौरान अपने करियर की शुरुआत की थी जहां उमागा के खिलाफ मैच लड़ने के लिए उन्हें फैंस के बीच से चुन लिया गया था। आपको बता दें, मरैला, बॉबी लैश्ले की मदद से उमागा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके बाद मरैला WWE में एक कॉमेडी कैरेक्टर बनकर रह गए थे।ये भी पढ़ें: WWE में हर्ट बिजनेस के लिए 5 जबरदस्त फ्यूड्स जो देखने को मिल सकते हैंWould this be considered a prequel? https://t.co/wF3T8qS3gF— Santino Marella (@milanmiracle) January 27, 2021आपको बता दें, सैंटिनो ने कई नैक इंजरी के बाद WWE से संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके बाद उन्होंने अपना रेसलिंग स्कूल खोल लिया और वह पिछले साल विमेंस Royal Rumble मैच का भी हिस्सा थे। सैंटिनो WWE में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, हालांकि, इस बार वह अपना इन-रिंग वापसी करने के बजाए कमेंट्री टेबल का हिस्सा बनना चाहते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।