5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आने चाहिए

WWE सुपरस्टार्स और कंपनी के बीच का रिश्ता एक ऐसी शादी की तरह होता है, जो शुरुआत में तो काफी अच्छी लगती है लेकिन जैसे वक़्त आगे बढ़ता है, और एक सुपरस्टार्स इस दुविधा में पड जाता है कि आखिर उससे गलती क्या हुई। आज के समय की प्रोफेशनल रैसलिंग में हम यह बात काफी जल्द ही पता लगा सकते है कि कंपनी किस सुपरस्टार पर अपना दाव खेलने वाली है। कभी तो यह फ़ैसला सही साबित होता है, तो कभी इसके परिणम उल्टे ही निकलते है। ,हालांकि आज के समय की यहीं डिमांड है। हमने कई बार देखा जब कंपनी और सुपरस्टार के बीच सब सही नहीं चलता, नहीं तो उसे कुछ नया करना होता हैं, तो एक रैसलर कुछ समय के लिए अपने आप को बिजनेस से दूर कर लेता है। फैंस निश्चित ही उन सुपरस्टार्स को मिस करते है, जो अभी WWE में नहीं हैं। अब जब वो नहीं होते, तब हमें यह अहसास होता है कि वो कितने अच्छे थे और उनकी कमी यहाँ बहुत खलती हैं। हम सब ही अपने फ्रैंड ग्रुप में बात करते है कि उन्हें कोई अच्छी कहानी मिलनी चाहिए और उन्हें बड़ा पुश मिले। बस सब यही सोचते है की बस उन्हें वापस आना चाहिए। आइए नज़र डालते है उन सुपरस्टार्स पर जो WWE में वापस आना चाहिए।

Ad

5- गोल्डबर्ग

06_goldberg_milestone_01-1470711132-800

हम में से कोई भी गोल्डबर्ग को WWE में आकर WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते देखना नहीं चाहते और ना ही उन्हें मेन इवेंट स्टोरीलाइन में देखना चाहते हैं। हम बस उनके म्यूजिक को सुनना चाहते है और वो आतिशबाज़ी देखना चाहते है, जो उनके एंट्री पर होती है, खासकर सबको गोल्डबर्ग की चैंट सुननी हैं. बिल गोल्डबर्ग इस साल 50 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में आकार उनका लड़ना मुश्किल ही नज़र आता है। हालांकि फिर भी गोल्डबर्ग प्रोमोशन के लिए अभी भी काफी फिट है और उनको देखने के लिए अभी भी फैंस उत्साहित हैं।

4- केटलिन

raw_1038_photo_164-1470711085-800

केटलिन को WWE के डीवाज़ एरा में कभी भी वो महत्व नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था। वो 2013 पे बैक पे-पर-व्यू में एजे ली से चैंपियनशिप हारने से पहले वो 150 से ज्यादा दिनों तक चैम्पियन रही। केटलिन की उम्र सिर्फ 29 साल ही है और वो अभी WWE में काफी कुछ कर सकती है। हालांकि उनकी मानसिकता में वो खुद को रिटायर ही मानती है। केटलिन अपनी जिंदगी के उस पढ़ाव पर पहुँच चुकी है, जहां वो खुद को एक प्रोफेशनल रैसलर नहीं मानती। वो बस अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। मौजूदा समय में वो एक क्लोथिंग लाइन की मालिक हैं और साथ ही में वो अपने पति पीजे ब्राउन के कंपनी ब्लैकस्टोन लैब्स में भी उनकी मदद करती है।

3- हार्डी ब्रदर्स

00013af63faab33c12432abadf453e24-1470711017-800

मैट और जैफ हार्डी TNA की मौजूदा स्टोरीलाइन के बावजूद वो दोनों महानतम टैग टीम में से एक हैं। वो दोनों एक्सट्रीम टैग टीम रैसलिंग और टेबलस, लैडर और चेयर्स के फाउंडर भी है। उन दोनों को किसी से भी डर नहीं लगता और रिंग के अंदर उनकी काबिलियत किसी से भी छुपी नहीं है। फैंस 7 बार के टैग टीम चैम्पियन से WWE में आखिरी बार आने के लिए कई बार कह चुके हैं। हालांकि TNA की मौजूदा बुकिंग को देखते हुए, उनका वहाँ आना काफी मुश्किल है। जैफ हार्डी ने सोशल मीडिया के जरिये 2017 में WWE में वापिस आने के संकेत दिए है। हालांकि मैट ने WWE में वापसी को लेकर अपने इरादे साफ नहीं किया है। अंत में यह फ़ैसला WWE को ही करना हैं, क्योंकि हार्डी ब्रदर्स के आने से रेटिंग्स के ऊपर जाने की भी उम्मीद हैं।

2- डैमियन सैंडो

sd_694_photo_037-1470710972-800

मिजडो एंगल के खत्म होने पर WWE के पास अच्छा मौका था कि वो इस बात का फायदा उठाए, क्योंकि सैंडो ने मिज के साथ रहते हुए, अपने को काफी ऊपर उठाया और फैंस उन्हें पसंद भी करने लगे थे और ऐसा पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था। ऐसा क्यों नहीं हुआ? हां हफ्ते फैंस को उम्मीद थी कि सैंडो बाहर आएंगे और किसी न किसी स्टोरीलाइन में नज़र आएंगे, लेकिन क्रिएटिव टीम ने उन्हें एक मज़ाकिया गिमिक के तौर पर इस्तेमाल किया। इस साल जब यह खबर आई की WWE ने डैमियन सैंडो को कंपनी से हटा दिया है, तो किसी को भी इस बात का अंदाज़ा नहीं था। सैंडो इस समय रैसलिंग के बिजनेस में सबसे बड़े फ्री एजेंट है और उन्हें हर जगह से बुकिंग्स के ऑफर आ रहे हैं। कभी न कभी तो WWE को अपनी इस गलती का अंदाज़ा जरूर होगा कि उन्होंने एक टैलंट को अपने हाथ से कैसा जाने दिया। डैमियन सैंडो फेल नहीं हुए है, बल्कि WWE ने उन्हें फेल किया हैं।

1- कर्ट एंगल

raw_01022006jg_301-1470710898-800

47 साल की उम्र में भी कर्ट एंगल WWE में बहुत कुछ कर सकते है। प्रोफेशनल रैसलर के तौर पर ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले वो इकलौते रैसलर हैं। एंगल ने इस बिजनेस में एक एमैच्योर अनुभव के साथ एंट्री की थी, लेकिन उन्होंने खुद को प्रोफेशनल रैसलिंग में खुद को काफी अच्छे से ढाला हैं। कर्ट एक रैसलर के तौर पर उनके पास एक अलग ही टैलंट था, जिसका सपना हर एक रैसलर देखता था। WWE में अपने समय में वो काफी बड़ी दुशमनियों में वो शामिल रहे। ब्रॉक लैसनर, द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के साथ उनकी दुश्मनी रैसलिंग बिजनेस की सबसे बड़ी दुश्मनी में से एक थी। इस पूरे साल कर्ट एंगल के WWE में वापिस आने के अफवाह सामने आई। उन्होंने खुद भी इस बात की तरफ इशारा भी किया था कि वो अपना करियर खत्म होने से पहले WWE में आना चाहते है। उनके शेड्यूल को देखते हुए वो 2017 में WWE में वापिस आ सकते है। लेखक- जे कारपेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications