#4 ऑस्टिन एरीज
इम्पैक्ट रैसलिंग, WWE और ROH (रिंग ऑफ ऑनर) के साथ काम कर चुके ऑस्टिन एरीज के पास अच्छा खासा प्रो रैसलिंग अनुभव है। फिलहाल वो एक इंडिपेंडेंट रैसलर हैं। ऑस्टिन एरीज को मौजूदा समय में प्रो रैसलिंग के क्रूज़रवेट डिवीज़न का दिग्गज कहा जा सकता है।
ऑस्टिन एरीज और नेविल WWE में भी एक दूसरे के खिलाफ रिंग में दो-दो हाथ कर चुके हैं। रैसलमेनिया 33 में इन दोनों के बीच क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच भी लड़ा गया, जहाँ नेविल को जीत हासिल हुई थी।
AEW में उसी स्टोरीलाइन को दोहराया जा सकता है और इसकी शुरुआत Double or Nothing से होने में कोई बुराई नहीं है। एरीज हैवीवेट रैसलर्स के साथ रिंग साझा करने में पूरी तरह सक्षम हैं और एक हील सुपरस्टार की भूमिका वो बेहद अच्छे तरीके से निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज WWE सुपरस्टार ने रिटायरमेंट के संकेत दिए