5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें WWE से एक से ज्यादा बार निकाला गया

डेनियल ब्रायन और रॉब वैन डैम
डेनियल ब्रायन और रॉब वैन डैम

गेल किम को WWE से बाहर काफी सफलता मिली

गेल किम उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक रही हैं जिन्हें WWE से बाहर ज्यादा सफलता प्राप्त हुई है। पहली बार वो 2002 में WWE में आईं और विमेंस चैंपियन भी बनीं लेकिन 2004 में कंपनी ने उन्हें सभी को चौंकाते हुए रिलीज़ कर दिया था।

2008 तक उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया और इसी साल WWE में वापसी की लेकिन वापसी के बाद उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी। इसके करीब 3 साल बाद कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर उन्हें एक बार फिर निकाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनसे बैकस्टेज में अधिकारी नाराज हैं

रॉब वैन डैम

साल 2001 में WWE में आने के थोड़े ही समय बाद वो अपने रेसलिंग स्टाइल के चलते फैन फेवरेट बन चुके थे। 2006 में वो WWE चैंपियन भी बने लेकिन इसके करीब एक साल बाद उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया।

2013 में एक बार फिर उन्होंने वापसी की और इस बार भी फैंस का उन्हें जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा था। लेकिन बड़ी स्टोरीलाइंस में शामिल होने के बाद भी वो सफल साबित नहीं हो पा रहे थे इसलिए एक साल बाद ही उन्हें दोबारा निकाल दिया गया था।

Quick Links