WWE इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है। इस समय इस कंपनी में दुनियाभर के सबसे बेहतरीन रेसलर्स काम कर रहे हैं। सुपरस्टार्स लाइव टीवी या अपने व्यक्तिगत जीवन में कुछ ऐसा करते है जिसे कंपनी के बिजनेस को नुकसान हो तो बैकस्टेज में मौजूद बहुत से अधिकारी इस चीज से नाराज हो जाते हैं और इसे सुपरस्टार को मिलने वाले पुश पर भी असर होता है।इस आर्टिकल में हम उन 7 WWE सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनसे बैकस्टेज में अधिकारी नाराज और इन सुपरस्टार्स से नाराज होने की वजह यह है।7- नाया जैक्सHere's the spot where Nia Jax injured Kairi Sane. She clearly threw Kairi head first into the steel steps. Unbelievable. #WWERAW #RAW pic.twitter.com/y0CYgDDP93— Just Alyx (@Vx1AlyxsWorld) June 2, 2020रेसलमेनिया 36 के बाद हुई रॉ में नाया जैक्स ने चौंकाने वाली वापसी की थी। नाया अपनी चोट की वजह से टीवी से दूर थी। रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में नाया और कायरी सेन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में नाया जैक्स की गलती की वजह से कायरी को चोट लग गई और रिपोर्ट्स के अनुसार बैकस्टेज में मौजूद अधिकारी इस वजह से नाया से बहुत नाराज है।This was awful. The fact you could hear Kairi trying to say something and Nia just tossing her carelessly into the bottom turnbuckle. pic.twitter.com/nmbmULsUSl— ☆Ashley☆ (@deadly_ashley) April 21, 20206- एंजेलो डॉकिन्स और 5- मोंटेज़ फोर्डकोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले कुछ महीनों विंस मैकमैहन की कंपनी अपने टीवी शो और पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है ताकि कोई भी इस चपेट में न आए। 25 मई को आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में रिंग के साइड में कुछ फैंस मौजूद थे और इसके बाद के सभी एपिसोड में कुछ फैंस नजर आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैंकंपनी इन सभी फैंस को टीवी पर दिखाने के सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन कर रही है लेकिन इस महीने 15 जून को हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड द स्ट्रीट प्रॉफिट्स टैग टीम ने फैंस के पास चले गए और उनसे हाथ मिलाया। इस घटना की वजह से बैकस्टेज में मौजूद अधिकारी इस टैग टीम से नाराज है।4- WWE सुपरस्टार रॉब ग्रोंकोवस्किरॉब ग्रोंकोवस्कि (Rob Gronkowski) ने WWE के साथ इस साल मार्च महीने कॉन्ट्रैक्ट किया था। रेसलमेनिया 36 में इन नए सुपरस्टार को स्टेज से कूदना था लेकिन यह स्टंट करने में रॉब डर रहे थे। इसके बाद यह स्टंट खुद विंस मैकमैहन ने करके बताया और तब जाकर रॉब ने स्टंट किया था। इस घटना के बाद बैकस्टेज अधिकारी बहुत नाराज थे। इन्हें आखिरी बार जून महीने में टीवी पर देखा गया जहाँ यह आर-ट्रुथ के साथ हुए एक सैगमेंट में 24/7चैंपियनशिप हार गए थे। ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया