अंडरटेकर (Undertaker) डब्लू डब्लू ई (WWE) के ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे सम्मानित प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं। अपने 30 साल से भी अधिक लंबे करियर में वो 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। वो 1990 से WWE के साथ बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।हाल ही में उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वो अब अपने इन रिंग करियर से रिटायर हो रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम अंडरटेकर के ऐसे 6 महान रिकॉर्ड्स से आपको अवगत कराने वाले हैं जिनसे शायद आप अभी तक अंजान रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में एक-दूसरे के दुश्मन हैं30 साल में WWE से बाहर काम नहीं कियाHow did the initial #WrestleMania conversation go between @undertaker and @AJStylesOrg? THE FINAL CHAPTER of #TheLastRide is available now. pic.twitter.com/SQmrrpDYox— WWE Network (@WWENetwork) June 21, 2020साल 1987 में अंडरटेकर ने अपना प्रो रेसलिंग डेब्यू किया और 1989 में WCW को ज्वाइन किया। उसके एक साल बाद ही उन्होंने पहली बार WWE में कदम रखा और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।उनके करियर की खास बात ये है कि पिछले 30 साल में उन्होंने WWE से बाहर किसी रेसलिंग कंपनी में काम नहीं किया है।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मोमेंट्स जब फैंस के आंसू छलक आएसबसे ज्यादा हैल इन ए सैल मैच लड़ेपहला हैल इन ए सैल मैच 1997 में WWE Bad Blood: In Your House में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के बीच लड़ा गया था। इसमें माइकल्स ने जीत हासिल कर समरस्लैम के लिए टाइटल शॉट हासिल किया था।उसके बाद द डेड मैन कुल 14 हैल इन ए सैल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं जो WWE इतिहास में सबसे अधिक हैं। इनमें उनका मैनकाइंड के साथ आइकॉनिक मैच सबसे यादगार रहा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए