अंडरटेकर के WWE करियर के 6 सबसे शानदार रिकॉर्ड्स

अंडरटेकर
अंडरटेकर

अंडरटेकर (Undertaker) डब्लू डब्लू ई (WWE) के ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे सम्मानित प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं। अपने 30 साल से भी अधिक लंबे करियर में वो 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। वो 1990 से WWE के साथ बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

Ad

हाल ही में उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वो अब अपने इन रिंग करियर से रिटायर हो रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम अंडरटेकर के ऐसे 6 महान रिकॉर्ड्स से आपको अवगत कराने वाले हैं जिनसे शायद आप अभी तक अंजान रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में एक-दूसरे के दुश्मन हैं

30 साल में WWE से बाहर काम नहीं किया

Ad

साल 1987 में अंडरटेकर ने अपना प्रो रेसलिंग डेब्यू किया और 1989 में WCW को ज्वाइन किया। उसके एक साल बाद ही उन्होंने पहली बार WWE में कदम रखा और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

उनके करियर की खास बात ये है कि पिछले 30 साल में उन्होंने WWE से बाहर किसी रेसलिंग कंपनी में काम नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 मोमेंट्स जब फैंस के आंसू छलक आए

सबसे ज्यादा हैल इन ए सैल मैच लड़े

youtube-cover
Ad

पहला हैल इन ए सैल मैच 1997 में WWE Bad Blood: In Your House में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के बीच लड़ा गया था। इसमें माइकल्स ने जीत हासिल कर समरस्लैम के लिए टाइटल शॉट हासिल किया था।

उसके बाद द डेड मैन कुल 14 हैल इन ए सैल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं जो WWE इतिहास में सबसे अधिक हैं। इनमें उनका मैनकाइंड के साथ आइकॉनिक मैच सबसे यादगार रहा।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

सबसे ज्यादा WWE समरस्लैम मैच

अंडरटेकर
अंडरटेकर

WWE समरस्लैम पीपीवी की शुरुआत 1988 में हुई और आज ये प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री का साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक बन चुका है। अंडरटेकर ने अपना पहला समरस्लैम मैच 1992 में लड़ा जिसमें उन्हें कमाला पर जीत मिली थी।

Ad

उसके बाद वो इस इवेंट का 16 बार हिस्सा बन चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इन 16 मुकाबलों में से 10 में उन्होंने जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं

सबसे अधिक रेसलमेनिया मैच

अंडरटेकर
अंडरटेकर

रेसलमेनिया को WWE में साल के सबसे बड़े इवेंट का दर्जा प्राप्त है और द डैडमेन आज तक अपने महान करियर में 27 रेसलमेनिया मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा और जीत भी हासिल की थी।

Ad

सबसे अधिक रेसलमेनिया मैच लड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर 23 मैचों के साथ ट्रिपल एच मौजूद हैं और ये बात असंभव सी प्रतीत होती है कि उनका ये रिकॉर्ड कभी टूट भी पाएगा या नहीं।

WWE रेसलमेनिया स्ट्रीक

अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक
अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक

अंडरटेकर ने अपने करियर में 27 WWE रेसलमेनिया मैच लड़े हैं जिनमें उन्हें 25 में जीत मिली है। रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर के हाथों मिली हार से पहले द डेड मैन लगातार 21 रेसलमेनिया मैच जीत चुके थे जिसे 'द स्ट्रीक' के नाम से जाना जाता है।

Ad

साल के सबसे बड़े इवेंट में वो रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और बतिस्ता जैसे लैजेंड सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉक लैसनर आज तक WWE में हासिल नहीं कर पाए

सबसे अधिक पे-पर-व्यू जीत

अंडरटेकर का सर्वाइवर सीरीज 1990 का मैच
अंडरटेकर का सर्वाइवर सीरीज 1990 का मैच

अंडरटेकर पिछले 30 साल से भी अधिक समय से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और इस बीच वो 173 पे-पर-व्यू मैचों का हिस्सा रहे। एक अन्य खास बात ये भी है कि इन 173 मुकाबलों में से उन्हें 105 में जीत मिली है।

सबसे अधिक पे-पर-व्यू मैच जीतने के मामले में केन 70 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जो साफ दर्शाता है कि उनका ये रिकॉर्ड टूटना भी लगभग असंभव सा प्रतीत होता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications