ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पिछले करीब 2 दशकों से कॉम्बैट स्पोर्ट्स के सबसे शानदार एथलीट्स में से एक बने हुए हैं। डब्लू डब्लू ई (WWE) में भी उन्होंने अपार सफलता हासिल की और कई बार WWE चैंपियन भी रह चुके हैं।
WWE में अंडरटेकर (Undertaker) की रेसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ने से लेकर रॉयल रंबल और मनी इन द बैंक लैडर मैच में भी वो जीत हासिल कर चुके हैं। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो लैसनर आज तक WWE में कभी हासिल नहीं कर पाए हैं।
ये भी पढ़ें: WWE एटीट्यूड एरा और आज के सुपरस्टार्स के 5 ड्रीम मैच
WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
साल 1975 से ही यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल WWE का एक अभिन्न हिस्सा बना हुआ है। रिक फ्लेयर, ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे लैजेंड सुपरस्टार्स इस चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम कर चुके हैं।
हालांकि इसे एक मिड-कार्ड टाइटल माना जाता है और शायद यही सबसे बड़ा कारण रहा कि द बीस्ट आज तक इसे हासिल नहीं कर पाए हैं। हालांकि अब द बीस्ट के यूएस चैंपियन बनने की संभावनाएं बेहद कम हैं लेकिन ऐसा होने से इस मिड-कार्ड टाइटल की अहमिययतता बढ़ जाएगी।
WWE NXT में फाइट नहीं की
पिछले एक दशक से NXT कंपनी की डेवलपमेंट ब्रांड के रूप में जानी जाती रही है, जहाँ WWE के फ्यूचर सुपरस्टार्स को तैयार किया जाता है। क्रिस जैरिको, बतिस्ता, जॉन सीना और रॉब वैन डैम जैसे लैजेंड सुपरस्टार्स NXT में फाइट कर चुके हैं।
ये दर्शाता है कि NXT, लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार का भार भी अपने कंधों पर उठा सकती है। सोचिए कीथ ली और लैसनर का मैच NXT में हो तो WWE की डेवलपमेंट ब्रांड कहाँ से कहाँ पहुँच जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके WWE चैंपियन बनने की किसी को उम्मीद नहीं थी