हम या आप जब भी कहीं नौकरी करते हैं तो वहाँ नए दोस्त बन जाते हैं और डब्लू डब्लू ई (WWE) में भी ऐसा ही होता आया है। WWE सुपरस्टार्स एक साल में करीब 300 साल काम पर जाते हैं, इसलिए ये लाज़िमी सी बात हो जाती है कि सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती तो होगी ही।लेकिन ये जरूरी नहीं कि ऑन-स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन सुपरस्टार्स के बीच संबंध एक ही जैसे हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे WWE के ऐसे दोस्तों से आपको अवगत कराने वाले हैं जिनके बारे में आपने कभी नहीं सोचा कि ये सुपरस्टार्स असल जिंदगी में इतने अच्छे दोस्त हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैंसैथ रॉलिंस और फिन बैलर WWE के बार भी अच्छे दोस्त हैंLow and behold, @FinnBalor found himself rehabbing his injury next to the man he suffered it against at @SummerSlam: @WWERollins! #WWE24 pic.twitter.com/Pai33EPMCe— WWE (@WWE) May 16, 2017समरस्लैम 2016 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच में फिन बैलर (Finn Balor) को गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण बैलर को यूनिवर्सल टाइटल भी छोड़ना पड़ा था। इसी कारण अधिकतर लोग सोचते हैं कि इनके बीच संबंध अच्छे नहीं हैं।लेकिन आप इस बात से अंजान हैं कि सैथ और बैलर असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्हें कई बार साथ सफर करते और ट्रेनिंग करते भी देखा जा चुका है। बैलर, बैकी लिंच के पहले मेंटर भी रहे हैं और इस वजह से भी इनके बीच संबंध काफी अच्छे हैं।रैंडी ऑर्टन और जॉन सीनाMiss you @JohnCena. 😘 ps: Can you talk to @TheRock and see what his #wrestlemania plans are for 2020? Asking for a friend. pic.twitter.com/Ly222EhUz4— Randy Orton (@RandyOrton) October 5, 2019जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का प्रो रेसलिंग करियर एक ही दौर से होकर गुजरा है। दोनों क्रमशः 16 और 13 बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं। WWE में ये दोनों कई यादगार फ्यूड्स में एक-दूसरे के दुश्मन भी रहे हैं।आपकी जानकारी से उलट रैंडी और जॉन को कई इवेंट्स का मजा उठाते देखा जा चुका है और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर मज़ाकिया लहजे में तंज़ कसते रहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैं