पिछले एक दशक में WWE दिग्गज सुपरस्टार्स का लगातार मेेेन इवेंट पिक्चर का हिस्सा बनना चर्चा का विषय रहा है। हालांकि, दिग्गजों की उपस्थिति से WWE की टिकट बिक्री और व्यूअरशिप बढ़ जाती है, इसके बावजूद फैंस पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर WWE की निर्भरता देखकर खुश नहीं है। फैंस का मानना है कि इससे WWE के नए सुपरस्टार्स काे काफी नुकसान होता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE ने पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को मौका देने के लिए वर्तमान सुपरस्टार्स के मोमेंटम के साथ खिलवाड़ किया है लेकिन यह बात भी सच है कि पार्ट टाइम सुपरस्टार्स ने WWE की लैगेसी बरकरार रखने में काफी मदद की है। हालांकि, इस वक्त पार्ट टाइम सुपरस्टार्स के वापसी की संभावना न के बराबर है लेकिन क्राउड की वापसी के साथ ही इन पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है।
इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे दिग्गज पार्ट टाइम सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वापसी की सख्त जरूरत है।
5.WWE सुपरस्टार शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन WWE टेलीविजन पर एक साल से अधिक समय से नहीं दिखाई दिए हैं।आपको बता दें, शेन मैकमैहन ने फरवरी 2016 में WWE में वापसी की थी और वापसी के बाद उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर के रूप में काम किया था और इसके बाद रेसलमेनिया 2019 सीजन के दौरान उन्होंने हील टर्न ले लिया था।
शेन मैकमैहन ने हाल ही में द अंडरटेकर को एक और हैल इन ए सेल मैच के लिए चैलेंज किया था और यह इस बात का संकेत हो सकता है कि शेन मैकमैहन की जल्द ही WWE में वापसी होने वाली है। हालांकि शेन की वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि द अंडरटेकर, शेन मैकमैहन का चैलेंज स्वीकार करते हैं या नहीं।
4.पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 में हारने के बाद से ही WWE में नहीं नजर आए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो समरस्लैम सीजन के आस-पास उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि बीस्ट इंकार्नेट को समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप रीमैच लड़ने का मौका मिलेगा या नहीं लेकिन टॉम कोलोहुए की मानें तो समरस्लैम में ब्रॉक का मुकाबला बॉबी लैश्ले से हो सकता है।
WWE में इस वक्त स्टार पॉवर की कमी साफ खल रही है अगर ब्रॉक वापसी करते हैं तो इससे WWE को काफी फायदा होगा।
3.WWE के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच
ट्रिपल एच ने WWE में अपना आखिरी मैच सुपर शोडाउन में लड़ा था जहां उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ट्रिपल एच इस वक्त NXT में बिजी है और वह नए टैलेंट्स को फ्यूचर सुपरस्टार्स के रूप में तराशने का शानदार काम कर रहे हैं।
हालांकि, ट्रिपल एच का इस वक्त बिजी शेड्यूल के कारण रिंग में वापसी करने की संभावना काफी कम है लेकिन अगर वह वापसी करते हैं तो निश्चय ही इससे कंपनी को काफी फायदा होगा।
2.पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना
कभी WWE के फेस कहे जाने वाले जॉन सीना ने पिछले कुछ समय में खुद को पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में ढाल लिया है और इस वक्त वह अपने हॉलीवुड करियर पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें, जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट के खिलाफ लड़ा था और ऐसा लग रहा है कि वह अब केवल बड़े पीपीवी में ही मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। संभावना है कि जॉन सीना एरीना में क्राउड की वापसी के बाद एक बार फिर WWE में नजर आ सकते हैं।
1.WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने अपने गिमिक में बदलाव करते हुए रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच लड़ा था। फैंस को यह मैच काफी पसंद आया था और वह WWE में इस तरह के और मैच देखना चाहते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि इस वक्त WWE को अपने बड़े सुपरस्टार्स की कमी साफ खल रही है और अगर द अंडरटेकर एक और बोनयार्ड मैच के लिए कंपनी में वापसी करते हैं तो इससे WWE के व्यूअरशिप में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है।