2020 की शुरुआत में जब WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता तो ऐसा लगा कि वह लंबे वक़्त तक चैंपियन रहेंगे। हालांकि, चैंपियन बनने के 6 हफ्ते बाद ही एलिमिनेशन चैंबर में हुए 3-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में सैमी जेन के हाथों अपना टाइटल हार गए। टाइटल हारने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह रेसलमेनिया 36 में जगह नहीं बना पाएंगे लेकिन तभी रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से बाहर हो गए और उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को उस मैच में शामिल किया गया।ये भी पढ़ें: 9 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईरेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन, गोल्डबर्ग को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे। चैंपियन बनने के बाद ब्रॉन अपना टाइटल शिंस्के नाकामुरा(स्मैकडाउन), ब्रे वायट(मनी इन द बैंक) और मिज & मॉरिसन( बैकलैश) के खिलाफ मैच में डिफेंड करने में सफल रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।5.पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसEXCLUSIVE (not really)... Sometimes “the boss” has to step up to get things done. @SeanRossSapp - you’re welcome! 😉Thanks @WWERomanReigns pic.twitter.com/ZLokv4aIiI— Jimmy Van (@jimmyvan74) June 13, 2020रोमन रेंस मार्च 2020 के बाद से ही WWE में नजर नहीं आए हैं और आपको बता दें, रोमन रेंस ने हाल ही में एक कैमियो वीडियो में Fightful को बताया था कि इस वक्त वह क्वारंटीन में है और सबकुछ सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रोमन रेंस रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे इसलिए उनकी वापसी के तुरंत बाद उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।वैसे भी, रोमन रेंस ही वह सुपरस्टार हैं जिनके साथ फ्यूड करने के कारण स्ट्रोमैन को काफी फायदा हुआ था और फैंस को भी इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड काफी पसंद आया था।