WWE बैकलैश पीपीवी के समापन के बाद इस हफ्ते Raw का पहला एपिसोड देखने को मिला। आपको बता दें, पॉल हेमन के रॉ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटाए जाने के बाद ब्रूस प्रिचार्ड ने इस हफ्ते राॅ की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि इस हफ्ते राॅ के एपिसोड में काफी खामियां थी लेकिन फिर भी यह काफी बेहतरीन एपिसोड था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ट्रिपल एच ने कंपनी से बाहर निकाला और 3 जिन्हें वह वापस लेकर आए
इस आर्टिकल मे ऐसे 9 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
9.सैथ रॉलिंस-डॉमिनिक-रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन WWE में आगे क्या नया मोड़ लेगी?
इस हफ्ते राॅ में जब सैथ राॅलिंस वीडियो कॉल के जरिए रे मिस्टीरियो से बात कर रहे थे तभी मिस्टीरियो के बेटे ने पीछे से आकर सैथ राॅलिंस पर हमला कर दिया और इसके बाद वह मर्फी, ऑस्टिन थ्योरी को भी मात देते हुए वहां से निकल गए। डॉमिनिक के आने से रॉलिंस-मिस्टीरियो के स्टोरीलाइन में रोमांच बढ़ गया है और ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक अपने पिता के साथ मिलकर एक्सट्रीम रूल्स या समरस्लैम पीपीवी में रॉलिंस & टीम के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
8.WWE यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज भविष्य में MVP के फैक्शन को ज्वाइन करेंगे?
MVP ने इस हफ्ते राॅ में बैकस्टेज अपोलो क्रूज की तारीफ की और साथ ही, उन्हें फाइटिंग चैंपियन बनने के टिप्स भी दिए। इसके अलावा MVP ने अपोलो को अपनी टीम ज्वाइन करने की भी पेशकश की लेकिन अपोलो ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। भले ही अपोलो ने इस वक्त MVP की टीम ज्वाइन करने से मना कर दिया हो लेकिन उम्मीद है कि वह भविष्य में हील टर्न लेते हुए MVP के फैक्शन का हिस्सा बन सकते हैं।
7.WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
बैकलैश पीपीवी के बाद इस हफ्ते राॅ में एक बार फिर असुका vs नाया जैक्स का रीमैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान नाया जैक्स ने गुस्से में आकर रेफरी को धक्का दे दिया और असुका ने इसका फायदा उठाते हुए नाया जैक्स को रोल अप करके मैच जीत लिया। असुका की इस जीत के बाद यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी रहेगा या फिर असुका को कोई दूसरा सुपरस्टार चैलेंज करने वाला है।