2- क्या टेसा ब्लैनचार्ड AEW का हिस्सा बनेगी?
AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही इस कंपनी पर यह आरोप लगे हैं कि इस कंपनी का अपने विमेंस डिवीजन पर बिलकुल भी ध्यान नहीं है। इस साल विमेंस डिवीजन के कई टैलेंटेड परफॉर्मर चोटिल हो गए थे जबकि अभी भी कई विमेंस सुपरस्टार्स विदेश में फंसे हुए हैं।
पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग चैंपियन टेसा ब्लैनचार्ड इस वक्त फ्री एजेंट है और इस विमेंस स्टार को कंपनी में लाने से AEW विमेंस डिवीजन को काफी फायदा हो सकता है। वैसे भी, टेसा के पिता टूली ब्लैनचार्ड AEW के साथ जुड़े हुए हैं इसलिए टेसा को कंपनी में लाना AEW के लिए आसान हो जाएगा।
1- क्या AEW मार्टी स्कर्ल को कंपनी में ला पाएगी?
फैंस को विश्वास था कि मार्टी स्कर्ल रिंग ऑफ ऑनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे, हालांकि, मार्टी ने रिंग ऑफ ऑनर के साथ मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर फैंस को चौंका दिया था।
गौर करने वाली बात यह है कि एक साल बाद चीजें बिलकुल पहले जैसे हो गई है और रिपोर्ट्स की माने तो मार्टी के सोशल मीडिया पर स्पीकिंग आउट मूवमेंट का हिस्सा बनने के कारण रिंग ऑफ ऑनर उन्हें रिलीज कर चुकी है।
अब जबकि, मार्टी के AEW में कुछ दोस्त मौजूद हैं, वह अपनी छवि सुधारने और अपना फैनबेस बढ़ाने के लिए इस कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं।