#3 जेम्स स्टॉर्म
जेम्स स्टॉर्म ने NXT के लिए कुछ मुकाबले लड़े थे। इसके बाद उन्होंने इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर लिया था जिसका बाद उन्होंने NWA जॉइन किया। उन्होंने NWA टैग टीम चैम्पियनशिप्स भी अपने नाम की थी मगर कोरोना वायरस की वजह से इस कंपनी के लिए अब नहीं लड़ पा रहे हैं।
इन्होने इस साल के शुरुआत में बताया था कि उनकी WWE में लगभग एंट्री हो गई थी मगर COVID-19 कि वजह से उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला।