WWE इतिहास के 5 सबसे महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस

pedro-1475884556-800

मिड कार्ड ख़िताब की दोबारा अहमियत बढ़ाने के लिए WWE पूरी कोशिश कर रही है। पिछले कुछ सालों से दर्शक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को भूल रहे हैं। एक समय पर इस ख़िताब को कंपनी का दूसरा सबसे मूल्यवान ख़िताब समझा जाता था, लेकिन फिर मैकमैहन का हाथ इसपर पड़ा और ये कहीं गायब होने लगी। जब डेनियल ब्रायन ने घोषणा करी की वे द मिज़ को स्मैकडाउन लाइव में लाना चाहते हैं, वहां पर वे केवल किरदार के बारे में बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वे उस ख़िताब के बारे में बात कर रहे थे, जिसकी एक ऐतिहासिक विरासत है। वे उसे नीले ब्रैंड के साथ जोड़ना चाहते थे। इतिहास के अनुसार WWF नार्थ अमेरिकन हैवीवेट चैंपियन पैट पैटरसन, 1 सितम्बर 1979 को पहले चैंपियन बने। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने रियो डी जनेरियो में इसे साउथ अमेरिकन हैवीवेट के साथ मिला दिया था। वैसे भी दोनों टूर्नामेंट और दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप काल्पनिक थे। ये है केफेब बिज़नस का कमाल। अबतक इसके कुल 78 चैंपियंस रह चुके हैं। क्रिस जेरिको ने इस ख़िताब को सबसे ज्यादा 9 बार जीता है। पेड्रो मोरालेस ने इस ख़िताब को अपने पास कुल 619 रिकॉर्ड दिनों तक रखा और वहीँ द होंकीटोंक के पास यह एक समय में सबसे ज्यादा 454 दिनों तक रही। उन्होंने इसे 2 जून 1987 से 29 अगस्त 1988 तक रखा। डीन डगलस के पास ये ख़िताब सबसे कम समय, 13 मिनट 52 सेकंड तक रही। चाइना एमात्र महिला हैं जिन्होंने इस ख़िताब को जीता। इसे जीतनेवाले सबसे युवा रैसलर हैं जेफ़ हार्डी (23 वर्ष) और सबसे उम्रदराज रैसलर हैं रिक फ्लेयर। महान चैंपियंस की सूची में द मिज़ और डोल्फ ज़िगलर कहाँ बैठते है, इसका तो पता नहीं। लेकिन इसी बीच हम यहाँ पर अबतक के 5 सबसे महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पर एक नज़र डालते हैं। #5 पेड्रो मोरालेस मोरालेस ब्रूनो संमार्टिनो की तरह बड़े स्टार थे और प्रमोशन पर ट्रिपल क्राउन जीतने वाले पहले रैसलर बने। वे 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और कुल मिलाकर 624 दिनों तक चैंपियन रहे। पहले उन्होंने केन पटेरा को 1980 में हराकर ख़िताब जीता और उसे 194 दिनों तक अपने पास रखा। दूसरी बार उन्होंने डॉन मुराको को हराकर 425 दिनों तक चैंपियन बने रहे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनानेवाले पहले लैटिनो, मोरालेस दोनों बार मिलाकर सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहनेवाले रैसलर हैं। #4 होंकीटोंक मैन honky-tonk-man-wwf-600x400-1475884604-800 एल्विस का अभिनय करनेवाले एक आम आदमी से ज्यादा एक राजा की तरह थे। वें रिंग में गिटार लेकर आते थे और उसे कई मौकों पर हथियार की तरह इस्तेमाल करते। साल 1987 में उन्होंने रिकी स्टीमबोट को हराकर अपना पहला ख़िताब जीता। उनके नाम सबसे लम्बे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रखने का रिकॉर्ड हैं। ये ख़िताब उन्होंने 454 दिनों तक अपने पास रखा। ये किरदार वेन फर्रिस का था और वे अपना ख़िताब पहले समरस्लैम पर द अल्टीमेट वरियर के हाथों हारें। #3 अल्टीमेट वरियर ultimate-1475884638-800 अंजान जगह से आए रैसलर। 1980 के मध्य में वारियर हल्क हॉगन जैसे हीरो थे। विडंबना ये है कि वारियर अपना पहला ख़िताब अपने पहले समरस्लैम पर 31 सेकंड के भीतर जीता था। स्क्वाश मैचों के बारे में बात कर लीजिए। उन्होंने ख़िताब 216 दिनों तक अपने पास रखा। दूसरी बार उन्होंने ख़िताब जीता लेकिन उसके बाद रैसलमेनिया 3 पर हल्क हॉगन को हराकर WWF वर्ल्ड टाइटल जीता और तब उन्हें IC ख़िताब छोड़ना पड़ा था। वे अपना पहला ख़िताब रिक रुड को हारें। दूसरी बार ख़िताब जीतने के लिए उन्होंने अगले समरस्लैम पर रुड को हराया और ख़िताब अपने नाम किया। #2 रैंडी सैवेज randy-savage-1475884684-800 जी हाँ, सैवेज सही समय पर सही किरदार में थे। WWE/F के रिंग में उतरनेवाले वे सबसे बड़े स्टार थे। अपने करियर में उन्होंने कई यादगार मैचेस दिए हैं, खासकर रैसलमेनिया III पर रिकी स्टीमबोट के खिलाफ जहाँ पर वे अपना ख़िताब हारें। जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स और जॉर्ज "द एनिमल" स्टीली के जैसे रैसलर्स के खिलाफ उन्होंने अपना ख़िताब 400 दिनों से ज्यादा समय तक बचाये रखा। एलिजाबेथ के साथ मिलकर उन्होंने WWF की पहली पावर कपल बनाया। #1 क्रिस जेरिको chris-jericho-1474859759-800 क्या यहाँ पर कोई और टॉप पर आ सकता था? जेरिको छह बार WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं, नौ बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। साल 1999 के विंटर में उन्होंने पहली बार ये ख़िताब जीता और इसके लिए उन्होंने चाइना को हराया। उसके बाद अगले 10 साल तक उन्होंने ये ख़िताब नौ बार जीती एयर इसके उन्होंने जेफ़ हार्डी से लेकर रॉब वैन डैम तक सभी रैसलर्स को हराया। जेरिको ने आखरी बार ये ख़िताब साल 2009 में एक्सट्रीम रूल्स के दौरान रे मिस्टेरियो को हराकर जीता। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी