Ad
क्या यहाँ पर कोई और टॉप पर आ सकता था? जेरिको छह बार WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं, नौ बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। साल 1999 के विंटर में उन्होंने पहली बार ये ख़िताब जीता और इसके लिए उन्होंने चाइना को हराया। उसके बाद अगले 10 साल तक उन्होंने ये ख़िताब नौ बार जीती एयर इसके उन्होंने जेफ़ हार्डी से लेकर रॉब वैन डैम तक सभी रैसलर्स को हराया। जेरिको ने आखरी बार ये ख़िताब साल 2009 में एक्सट्रीम रूल्स के दौरान रे मिस्टेरियो को हराकर जीता। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor