WWE के इतिहास में अभी तक 11 बार एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का आयोजन किया जा चुका है। कुछ दिन बाद आयोजित होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का नाम इस बार द हॉरर शो एट एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 रखा गया है और इस इवेंट में अभी तक 6 मैच बुक किए जा चुके हैं। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का पहली बार आयोजन 2009 में किया गया था और पीपीवी में अभी तक फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं।
इस आर्टिकल में हम एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के इतिहास में हुए 5 सबसे बड़े मैच के बारे में बात करेंगे।
5- WWE सुपरस्टार समोआ जो बनाम रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस बनाम ब्रे वायट बनाम फिन बैलर - एक्सट्रीम रूल्स मैच (2017)
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में फैटल 5वे मैच बुक किया गया था और इस मैच में ब्रे वायट, फिन बैलर, समोआ जो, सैथ रॉलिंस एवं रोमन रेंस ने हिस्सा लिया था। इस मैच की शर्त यह थी कि जो भी यह मैच जीतेगा वह यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा और इस मैच में समोआ जो ने जीत हासिल की थी। इन रेसलर्स के बीच हुए फैटल 5वे मैच में सभी सुपरस्टार्स ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
4- ऐज बनाम जैफ हार्डी - लैडर मैच (एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2009)
WWE द्वारा 2009 में आयोजित एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिला था। यह मैच ऐज और जैफ हार्डी के बीच हुआ था। इस मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन बहुत ही अच्छी थी और इस मैच में जैफ हार्डी ने जीत हासिल की थी। यह मैच बहुत ही अच्छा था और इस मैच के कई यादगार पल भी देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहते और 3 जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर नहीं लड़ना चाहते