#द नेक्सस
Ad

पूरा WWE महकमा तब स्तब्ध रह गया था, जब नेक्सस ने WWE मेन रोस्टर में पहली बार कदम रखा। NXT के सीजन 1 की विजेता टीम नेक्सस। नेक्सस टीम के सभी सदस्य युवा और जोशीले अंदाज में इस तरह WWE को हिला कर रख देंगे, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। मंडे नाईट रॉ में इस टीम ने डेब्यू किया और डेब्यू के दिन ही इस टीम ने रिंग में उथल पुथल मचा दी।
इस टीम का डेब्यू बेहतरीन था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी नेक्सस की पूरी टीम कई मायनों में ROH(रिंग ऑफ़ ऑनर) की टीम जनरेशन नेक्स्ट से मेल खाती है। 2004 में जनरेशन नेक्स्ट ने ROH में कुछ ऐसी ही परिस्थितियां उत्पन्न कर दी थीं, जैसी कि 2010 में नेक्सस ने किया था। हालांकि नेक्सस की रचना WWE ने ही की थी, लेकिन यह स्टोरीलाइन ROH से ली गयी थी।
Edited by PANKAJ JOSHI