5 लम्हे जब WWE ने दूसरी रैसलिंग कंपनियों से स्टोरीलाइन चुराई

cm punk and john cena storyline

#टेड डी बियास ने खरीदी WWF चैंपियनशिप

ted dibiase bought title

1988 में टेड डी बियास ने खुद मान लिया था कि वो अपने करियर में कभी हल्क होगन के खिलाफ मैच नहीं जीत सकेंगे। मगर इसके बाद जो कुछ हुआ, उस पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई, जिससे वो अपने क्लाइंट 'आंद्रे द जाइंट' को चैंपियन बनने में मदद कर सकें। वो उस रेफ़री की तरह दिखने लगे, जो आगामी चैंपियनशिप मैच में रेफ़री की भूमिका निभाने वाला था।

'द मिलियन डॉलर मैन' की यह योजना बेशक बेहतरीन थी। मगर ऐसा पहले भी हो चुका था जब किसी रैसलर ने रिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप खरीद ली हो। इस वाक्ये से पांच वर्ष पूर्व लैरी ज़िबिस्को ने टिम ब्रूक्स से 25000 डॉलर में NWA चैंपियनशिप खरीदी थी। चाहे इस स्टोरीलाइन का दोहराव किया गया था, इसके बावजूद WWF फैन्स के लिए यह लम्हा बेहद मनोरंजक रहा था।