3- रोडी पाइपर ने WWE में काफी नाम कमाया हैं
रोडी पाइपर को 90 के दशक का सबसे बड़ा हील स्टार कहा जा सकता है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर एक फैन को चौंकाया है। उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने का मौका तो मिला लेकिन WWE ने इस बड़े स्टार को वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा करने का मौका नहीं दिया।
2- कर्ट हेनिंग
कर्ट हेनिंग मिस्टर परफेक्ट के गिमिक में रहते हुए काफी ज्यादा सफलता हासिल कर चुके हैं। 2 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते थे। WWE ने इसके बावजूद इस बेबीफेस स्टार को WWE चैंपियन नहीं बनाया।
1- कोडी रोड्स ने अब WWE को छोड़ दिया हैं
कोडी रोड्स इस समय रेसलिंग जगत का एक बड़ा नाम है। सालों पहले वो WWE का अहम हिस्सा थे। दिग्गज डस्टी रोड्स के बेटे ने WWE में अच्छा प्रदर्शन किया था और लग रहा था कि इस वजह से पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को टॉप स्टार की तरह बुक किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक WWE Money In The Bank ब्रीफकेस को अपने पास रखा