कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के 5 महान रैसलर्स

Sikh punjabi wrestlers who live in Canada

#4 गामा सिंह

Great gama singh

गामा सिंह का असली नाम गदोवर सिंह सहोटा है। गामा सिंह का परिवार 1963 में भारत से कनाडा चला गया था। उन्हें स्टू हार्ट (ब्रेट हार्ट और ओवेन हार्ट के पिता) ने रैसलिंग सिखाई। उन्होंने अपना नाम ग्रेट गामा (20वीं सदी के प्रसिद्ध भारतीय/पाकिस्तानी पहलवान) के नाम पर रखा।

वह रिंग में पगड़ी पहनकर रैसलिंग किया करते थे। वह भारतीय मूल के पहले रैसलर थे, जिन्होंने WWF में काम किया था। उन्होंने बॉब ऑर्टन (रैंडी ऑर्टन के पिता) और रॉउडी रोडी पाइपर जैसे दिग्गज रैसलर्स के साथ मैच लड़े थे।

उन्होंने स्टैम्पीड रैसलिंग और NWA में कई सारे टाइटल्स जीते। गामा सिंह फिलहाल 61 साल के हैं और अभी रैसलर्स को ट्रेनिंग देते हैं। गामा सिंह ने कई बार इम्पैक्ट रैसलिंग में बतौर मैनेजर के रूप में काम किया है।