कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के 5 महान रैसलर्स

Sikh punjabi wrestlers who live in Canada

#3 टाइगर जीत सिंह

The punjabi guy

अगर भारतीय/कैनेडियन रैसलर्स की सूची में टाइगर जीत सिंह का नाम न हो, तो वह सूची अधूरी मानी जाएगी। टाइगर जीत सिंह को हमेशा प्रो-रैसलिंग के दिग्गजों की सूची रखा जाता है। जगजीत हंस (टाइगर जीत सिंह) 1960 में पंजाब से कनाडा आ गए थे और उन्होंने रैसलिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी।

उनके रैसलिंग स्टाइल की वजह से उन्हें 'टाइगर' कहा जाने लगा। वह भारतीय मूल के सबसे दिग्गज रैसलर माने जाते हैं। उन्होंने WWWF(विंस मैकमैहन के पिता की कंपनी) में ब्रूनो सैमार्टिनो और आंद्रे द जाइंट जैसे दिग्गज रैसलर्स के साथ मैच लड़े।

जिसके बाद उन्होंने जापान में जाकर रैसलिंग की। उन्होंने वहां जापान के सबसे बड़े रैसलर एंटोनियो इनोकी के साथ मैच लड़े। उनके यह मैच जापान के रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े मैच थे।

उन्होंने रिक फ्लेयर और वेडर जैसे बड़े रैसलर को एक टैग टीम मैच में हराया। वह आज के सिख रैसलर्स के लिए प्रेरणा है।

Quick Links