#2 टाइगर अली सिंह
टाइगर अली सिंह रैसलिंग लैजेंड टाइगर जीत सिंग के बेटे हैं। उन्हें उनके पिता ने ट्रेनिंग दी, जिसके बाद उन्होंने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में काम किया। कुछ ही समय में उन्हें WWF ने साइन कर लिया।
विंस मैकमैहन को उस समय एक ऐसे रैसलर की जरूरत थी, जो भारत में WWF के प्रति रुचि बढ़ाए। उन्होंने WWF में आते ही कुवैत कप टूर्नामेंट जीत लिया। WWF में कई सारे टॉप स्टार्स को हराया, जिसमें मिक फोली, ओवेन हार्ट और अल स्नो का नाम शामिल है।
उनकी माइक स्किल्स काफी अच्छी थी। उनकी हाइट 6 फुट थी, जो एक दिग्गज रैसलर की होनी चाहिए। लेकिन वह अपनी रैसलिंग स्किल्स के चलते WWF में ज्यादा सफल नहीं हो सके। कुछ समय बाद उन्हें बहुत गंभीर चोट लग गई, जिससे उनका रैसलिंग करियर समाप्त हो गया। वह पहले इंडो/कनेडियन रैसलर थे जिन्होंने WWF के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।