#4 जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम फिटनेस को काफी पसंद करते हैं और वो रैसलिंग के भी फैन हैं। ये हमें उस समय देखने को मिला जब उनकी फिल्म फ़ोर्स 2 आनेवाली थी और शेमस भारत के दौरे पर थे। उस समय इन दोनों के बीच एक सेगमेंट और फेसऑफ हुआ था, और अगर जॉन इस ट्राइआउट का हिस्सा बनते हैं तो ये ना सिर्फ इस ट्राइआउट के लिए अच्छा होगा, बल्कि इनके प्रदर्शन से इन्हें कुछ ऐसा करने का मौका मिलेगा जिसको हम सब काफी पसंद करते हैं: रैसलिंग।
ये और जिंदर महल अगर शेमस और सिजारो को उनके टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करेंगे तो उससे ना सिर्फ टाइटल्स बल्कि कंपनी को फायदा होगा।
#5 विकास गौड़ा
विकास गौड़ा एक भारतीय डिस्कस थ्रोअर और शॉट पुटर हैं जो इस समय यूनाइटेड स्टेट्स में रहते हैं। उनका काम भारत को कई सम्मान दिला चुका है, और अगर वो इस ट्राइआउट का हिस्सा बनते हैं तो उससे ना सिर्फ उनके फील्ड बल्कि रैसलिंग को भी काफी फायदा होगा और हमें पूरी उम्मीद है कि कंपनी इस मौके को खोना नहीं चाहेगी।
सबसे खास बात ये है कि वो अमेरिका में ही रहते हैं और कद काठी के हिसाब से भी काफी दमदार साबित हो सकते हैं।