WWE में समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पिछले कुछ समय में जॉन सीना (John Cena), गोल्डबर्ग (Goldberg), फिन बैलर (Finn Balor) और कीथ ली (Keith Lee) जैसे सुपरस्टार्स की वापसी कराके WWE ने संकेत देने की कोशिश की है कि वह इस साल SummerSlam 2021 को यादगार बनाना चाहती है। इन सभी सुपरस्टार्स की वापसी से फैंस काफी खुश हैं और इस वजह से SummerSlam 2021 का बिल्ड-अप रोमांचक मोड़ ले चुका है।इसके अलावा WWE ने NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस का मेन रोस्टर डेब्यू कराकर भी रोमांच बढ़ाने की कोशिश की है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कैरियन क्रॉस को SummerSlam के मैच कार्ड में शामिल किया जाता है या नहीं। भले ही, पिछले कुछ समय में कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी हो चुकी है लेकिन अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चोटिल और निष्क्रिय सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी इस वक्त WWE में काफी कमी खल रही है।5- WWE को साशा बैंक्स के स्टार पॉवर की जरूरत हैSasha Banks featured on the new WWE programs next to John Cena and Roman Reigns pic.twitter.com/yFoSpSrczc— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) July 25, 2021साशा बैंक्स ने WrestleMania 37 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच हारकर अपना SmackDown विमेंस टाइटल गंवा दिया था। इस हार के बाद साशा अचानक ही WWE टेलीविजन से गायब हो गई थी और उनकी अभी तक वापसी नहीं हो पाई है। आपको बता दें, साशा बैंक्स WWE की टॉप विमेंस स्टार्स में से एक हैं और उनका फैनबेस भी काफी बड़ा है। इसके अलावा वह SummerSlam 2021 में SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी भी साबित हो सकती हैं।Sasha i miss you pls return to wwe #SmackDown #SashaBanks pic.twitter.com/HUsLlvbjaW— Hwhei (@roommates46) July 25, 2021भले ही, SmackDown में टेगन नॉक्स, शॉटजी ब्लैकहर्ट, टोनी स्टॉर्म जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स की भरमार हो लेकिन अगर WWE इस साल SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को बड़े मुकाबले की तरह बुक करना चाहती है तो साशा बैंक्स को बियांका ब्लेयर का चैलेंजर बनाया जाना चाहिए। खबर है कि 13 अगस्त को एक लाइव इवेंट के दौरान साशा बैंक्स दिखाई देने वाली हैं और अगर ऐसा है तो साशा बैंक्स की वापसी ज्यादा दूर नहीं है।