कोरोना वायरस महामारी में WWE अपने सभी टीवी शो और पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है। बहुत से रेसलर्स इस महामारी में भी रेसलिंग कर रहे हैं और कुछ रेसलर्स ने इस महामारी में काम करने से मना कर दिया है। केविन ओवेंस, सैमी जेन और रोमन रेंस वह रेसलर्स जिन्होंने इस महामारी में काम करने से मना कर दिया। रेसलिंग करने से मना करने वाले सभी रेसलर्स अपने घर पर है।
कंपनी में कुछ रेसलर्स ऐसे भी जो अपनी इंजरी की वजह से टीवी से दूर है। वर्तमान समय में किसी भी सुपरस्टार को ज्यादा चोट लगने पर मेडिकल टीम उन्हें रेसलिंग करने की अनुमति नहीं देती है और इस वजह से रेसलर्स को बहुत फायदा होता है क्योंकि इसे उनकी इंजरी को सही होने एवं आराम के लिए समय मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो इस समय इंजर्ड है और यह टीवी पर कब वापसी करेंगे इस बारें में भी बात करेंगे।
5- रेजर
वर्तमान समय में WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। द आर्किटेक्ट के हील टर्न लेने के बाद फैंस को बहुत से अच्छे मैच और अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिली है। सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लेने के बाद ऑथर्स ऑफ पेन टैग टीम के साथ मिलकर काम किया था लेकिन मार्च महीने में रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में इस टैग टीम के सदस्य रेजर को चोट लग गई थी।
जिसके बाद क्रिएटिव टीम ने ऑथर्स ऑफ पेन टैग टीम के दोनों ही सदस्यों को टीवी पर दिखाना बंद कर दिया और रिपोर्ट्स के अनुसार रेजर की चोट ठीक होने इस साल नवंबर महीने में यह टैग टीम टीवी पर वापसी कर सकती है।
4- WWE सुपरस्टार जिम्मी उसो
WWE सुपरस्टार जिम्मी उसो (Jimmy Uso) ने रेसलमेनिया 36 में हुए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था और इस दौरान ही इन्हें चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस चोट को ठीक होने में 6-9 महीनों का समय लग सकता है और इस वजह से यह इस साल अक्टूबर महीने में टीवी पर वापसी कर सकते हैं। अगर इनकी चोट इस दौरान ठीक नहीं होती है तो यह अगले साल होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं